बिज़नस

Onion Price Hike: फिर से जनता को रुलाने लगी प्याज, अभी रेट में और होगी बढ़ोतरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Onion Price Hike: देश में एक बार फिर से प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है। जिससे आम लोगों की रसोई का बजट खराब हो गया है। लोकसभा चुनाव के बाद प्याज की कीमतों में तेजी से उछाल आ गया है।

Onion Price Hike: ये है प्याज के दाम बढ़ने की वजह, 45 रुपए किलो बिक रहा आलू

देश में एक बार फिर से प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है। जिससे आम लोगों की रसोई का बजट खराब हो गया है। लोकसभा चुनाव के बाद प्याज की कीमतों में तेजी से उछाल आ गया है। पिछले एक हफ्ते में प्याज के दाम 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। सरकार पहले से ही प्याज की कीमतों को लेकर परेशान थी। Onion Price Hike प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने दिसंबर 2023 में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, इस वित्त वर्ष की शुरुआत में ही सरकार ने प्रतिबंध हटा दिया।

आपको बता दें कि प्याज की कीमतों में तो तेजी आ ही रही है। वहीं, पीछे-पीछे आलू के भाव भी बढ़ रहे हैं। गर्मी के सीजन में हरी सब्जियों के साथ आलू-प्याज की कीमतों में हो रहा इजाफा आम जनता के लिए मुसीबत ला रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी इतनी जल्दी प्याज के दाम में राहत भी नहीं मिलने वाली है। बीते एक हफ्ते में 50 फीसदी से भी ज्यादा दाम प्याज के बढ़ चुके हैं।

खरीदारों ने जताई चिंता Onion Price Hike

प्याज खरीदने सब्जी मंडी पहुंचे लोगों ने बताया कि वो जब भी बाजार आते हैं हर बार 5 किलो प्याज खरीद कर लेकर जाते हैं। लेकिन जिस तरह से प्याज के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इससे उम्मीद कम ही है कि आने वाले समय में प्याज के दाम में कमी आएगी। मासिक बजट बिगड़ जाएगा। इसलिए उन्होंने इस बार 1 किलो प्याज ही खरीदा है। आपको बता दें कि 15 से 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज इस समय 40 से 60 रुपये के बीच बिक रहा है।

अभी क्या हैं आलू-प्याज के भाव Onion Price Hike

अगर प्याज के कीमतों की बात करें तो एक हफ्ते में प्याज 50 फीसदी तक महंगा हो गया है। 2 जून 2024 को रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत 25 से 30 रुपये प्रति किलो थी। जो 9 जून को बढ़कर 35 से 40 रुपये प्रति किलो हो गई है। 11 जून को प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब मंडी में प्याज महंगा है तो खुदरा बाजार में इनके दाम तो और ज्यादा होंगे ही।

Read More:- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बाकी, जानें घर बैठे आधार अपडेट करने का पूरा प्रॉसेस

45 रुपए किलो बिक रहा आलू Onion Price Hike

प्याज व्यापारी बताते हैं कि वर्तमान में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक किलो प्याज खरीदने के लिए लोगों को कम से कम 50 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं अगर आलू के भाव की बात करें तो जून के शुरुआत में आलू के दाम 20-25 रुपये प्रति किलो था जो अब 35 से 40 रुपये किलो हो गया है। वहीं, चिप्सोना या पहाड़ी आलू के भाव 45 रुपये प्रति किलो हो गया है।

ये है प्याज के दाम बढ़ने की वजह Onion Price Hike

आखिर प्याज के दाम इतनी तेजी के साथ क्यों बढ़ रहे हैं, इस बारे में आलू प्याज के व्यापारी बताते हैं कि प्याज के दाम के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यही है कि बेमौसम बारिश और जिस तरह से प्रचंड गर्मी हुई है उसकी वजह से फसल खराब हुई है। इसके अलावा इस समय प्याज की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम है। जिसकी वजह से भी प्याज के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक वजह ये भी है कि 17 जून को ईद-अल-अजहा के लिए प्याज की घरेलू मांग भी बढ़ गई है। जिस वजह से रेट बढ़ा दिए गए हैं।

प्याज निर्यात से हटा प्रतिबंध Onion Price Hike

भारत सरकार ने 6 देशों बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका को 99,150 मीट्रिक टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी थी। इसके बाद 4 मई को घोषणा की गई कि भारत ने 2024 में मजबूत खरीफ फसल उत्पादन और अनुकूल मानसून पूर्वानुमानों के साथ-साथ थोक बाजार और खुदरा दोनों स्तरों पर स्थिर बाजार स्थितियों के कारण शुक्रवार यानि 7 मई से इन 6 देशों से प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

जून में आती है प्याज Onion Price Hike

आलू प्याज का व्यापार करने वाले कुछ एक्सपर्ट बताते हैं कि जून महीने से मंडियों में आने वाली प्याज किसान और व्यापारियों के पास मौजूद स्टॉक से आती है लेकिन किसान अब स्टॉक बेचने से हिचकिचा रहे हैं। क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि 2023-24 की रबी फसल में गिरावट आने पर आने वाले समय में कीमत और बढ़ेगी। व्यापारी भी लगातार स्टॉक जमा कर रहे हैं, इससे भी प्याज के भाव बढ़ रहे हैं।

अभी और बढ़ेंगे प्याज के दाम Onion Price Hike

एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्याज की कीमत इस बार घटने वाली नहीं है। बल्कि आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ेगी। और ये आपको और रुलाएगी। महंगाई में पहले से ही आग लगी हुई है। आलू की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। हरी सब्जियों की कीमतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्याज भी लोगों की थाली से गायब हो रहा है। जिस प्याज को स्वाद बढ़ाने के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं वही प्याज अब लोगों को रुलाने पर मजबूर कर रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button