बंद होगी टैक्सी की ‘फोर श्योर सर्विस’
एप्प आधारित टैक्सी सर्विस ओला अपने ‘टैक्सी फॉर श्योर’ सर्विस को बंद करने की योजना बना रही है। इस सर्विस को बंद करने ते बाद ओला के 700 कर्मचारियों की छंटनी कर दी जाएगी।
खबरों की माने तो ओला के इस फैसले का असर करीब 1000 नौकरियों पर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी के जिन विभागों से कर्मचारियों की छांटा जाएगा, उनमे प्रमुख उनके कॉल सेंटर, ड्राईवर रिलेशन, व्यवसाय विकास इकाइयों और कस्टमर से सीधी जानकारी रखने वाले लोग के विभागों से शामिल होंगे।
ओला सर्विस
फिलहाल इस जानकारी पर कोई अधिकारिक बयान ओला की तरफ से नहीं दिया गया है।
ओला ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 20 करोड़ डॉलर में टैक्सी फॉर श्योर का अधिग्रहण कर भारत की सबसे बड़ी एप्प आधारिक टैक्सी सर्विस कंपनी बन गयी थी।
कंपनी के इस फैसले के पीछे अमेरिकी कंपनी उबर को भारतीय बाजार में पछाड़ने की योजना के तहत देखा गया। ओला ने टैक्सी फॉर श्योर के अधिग्रहण के बाद धीरे-धीरे कंपनी के परिचालन को कम कर दिया। वहीँ टैक्सी फॉर श्योर का परिचालन कम होने के बाद उबर एक साल में बड़ी तेजी से आगे बढ़ी।
Write to us at