पीएम मोदी 14 अप्रैल को करेंगे ऑनलाइन कृषि मार्केट को लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल को ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि उत्पाद बाजार मंच को लॉन्च करेंगे। यह ऑनलाइन बाजार देशभर के 585 थोक बाजारों को एक-साथ लाएगा।
केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि कृषि बाजारों को ई-मार्केट प्लेटफार्म पर लाने की शुरूआत कर्नाटक में की गई थी और इसके बेहतर परिणाम देखने को मिले थे। फिलहाल केरल, तमिलनाडु और बिहार को छोड़कर सभी राज्य सरकारों ने कृषि बाजारों के लिए ई-मार्केट प्लेटफॉर्म विकसित करने पर अपनी सहमति जताई है।
क्या है ई-मार्केट, कैसे होगा फायदा-
ई-मार्केट एक सॉफ्टवेयर है, जिसमें कृषि उत्पादों से संबंधिच डाटा अपलोड किया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन फ्री होगा, इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट व आईडी नंबर दोना होगा। इसके बाद किसानों को उनका यूजरनेम व पासवर्ड मिल जाएगा। इसके द्धारा किसान यह देख सकेंगे कि कहां उपज का कितना दाम है। इससे यह फायदा होगा कि बिना बिचौलिए के किसान अपनी उपज बेच सकेंगे।