निचले स्तर पर पहुंची चीन की जीडीपी
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े सामने आ गये है। इन कमजोर जीडीपी ग्रोथ आकंड़ो के बाद मार्केट पर बहुत ही गहरा दवाब पड़ा है। जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई ने शुरुआती बढत को गंवा दिया है। अब यह लाल निशान पर ट्रेंड हो रहा है। इसके अलावा चीन और होन्ग-कोंग के मार्केट भी लाल निशान पर फिसल गये है।
जापान के बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 16834 पर आ गया है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग का इंडेक्स हैंग सैंग मामूली गिरावट के साथ 19220 के स्तर पर है। दक्षिण कोरिया इंडेक्स कोस्पी 0.10 फीसदी गिरकर 1876 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा है। हालांकि ताइवान इंडेक्स करीब 0.21 फीसदी चढकर 7827 के आसपास दिख रहा है। चीन का इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 2910 के स्तर पर आ गया है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनोमी की हालत खराब होती जा रही है। 2015 में चीन की जीडीपी ग्रोथ 25 साल के निचले स्तर पर आ गयी है। 2014 में चीन की जीडीपी ग्रोथ 7.3 फीसदी थी। जो साल 2015 में गिरकर 6.8 फीसदी पर आ गयी है।