बिज़नस

liquor home delivery: क्या अब शराब की ऑनलाइन डिलीवरी होगी?, कुछ राज्य कर रहे विचार, जानें सबकुछ

दिल्ली में बहुत जल्द ही शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू हो सकती है। पहले शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को पायलट बेसिस पर शुरू...

liquor home delivery: जाने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी पर क्या तर्क दिए जा रहे हैं और क्यों?

liquor home delivery: कोरोना वायरस के समय पर वैसे तो जरूरत की सारी चीजें मिल रही थी लेकिन एक चीज जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत लोगों को महसूस हुई थी, वह थी शराब की होम डिलीवरी। अगर हम इससे आर्थिक दृष्टि से देखें तो, ये राज्य सरकारों के लिए भी मुफीद व्यवस्था है क्योंकि राज्य का इनकम का एक बड़ा हिस्सा शराब पर टैक्स से आता है। जहां देश में पेट्रोल, खाना, राशन, दवा और कपड़े-जूते सब दूर-दराज तक होम डिलीवरी किए जा रहे हों, तो शराब की होम डिलीवरी कोई अलग बात नहीं, जो जल्द ही दिल्ली में शुरू होने जा रही है, लेकिन बाकी 6 और राज्यों की भी इस पर नजर है।

शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शराब इंडस्ट्री के लिए बन सकता है गेम चेंजर

आपको बता दें स्विगी, जोमैटो और बिग बास्केट जैसे डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी की पूरी तैयारी कर ली है। कोविड खत्म होने के करीब 3 साल बाद अब लोगों की इस जरूरत को बहुत जल्द मूर्त रूप मिलने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी शराब इंडस्ट्री के लिए भी एक गेम चेंजर हो सकता है। तो चलिए विस्तार से समझते हैं कैसे…

liquor home delivery
liquor home delivery

शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर इन राज्यों ने बनाया बड़ा प्लान

आपको बता दें दिल्ली में बहुत जल्द ही शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू हो सकती है। पहले शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को पायलट बेसिस पर शुरू किया जाएगा। ईटी की खबर के अनुसार दिल्ली के अलावा कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल जैसे राज्यों ने भी इस पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है। खबरों के अनुसार ये सभी राज्य कम अल्कोहल की मात्रा वाली शराब जैसे कि बीयर, राइस बीयर, मीड्स और वाइन इत्यादि की होम-डिलीवरी के बारे में सोच रहे हैं।

इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर?

सूत्रों के अनुसार शराब की होम डिलीवरी पूरी इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि जोमैटो, बिग बास्केट, स्विगी और जेप्टो अगर इस काम को करते हैं, तो उनके प्लेटफॉर्म पर होने वाले ऑडर्स की ग्रॉस वैल्यू 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं, इससे इनका इनकम मार्जिन बेहतर होगा और प्लेटफॉर्म रीच भी बढ़ेगी।

Read more: Alcohal Consumption: लंदन की यूनिवर्सिटी ने शराबी लोगों पर किया रिसर्च, सामने आया रिजल्ट- आखिर क्यों लग जाती है लोगों को शराब की लत

अगर इससे हम राज्य सरकारों के लिहाज से देखें, तो दिल्ली में शराब पर वैट टैक्स से राज्य सरकार ने 2023-24 में करीब 7,484 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया है। ये पिछले 2022-23 के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है। अब अगर इसी शराब की होम डिलीवरी होने लगेगी, तो सोचिए सरकार का वैट कलेक्शन और अधिक तेजी से बढ़ेगा। और अगर हम इससे कंपनियों के लिहाज से देखें, तो शराब की होम डिलीवरी शराब कंपनियों की सेल को कई गुना बढ़ाएगी। वहीं दूसरी तरफ इसके कारण कई कंपनियों को मार्केट में बने रहने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। साथ ही साथ इन कंपनियों को अपनी क्वालिटी पर भी काम करना होगा। जिसका फायदा ये होगा कि इससे नकली, कच्ची और अवैध शराब की सेल पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि लोगों को घर बैठे असली शराब मिल जाएगी।

Back to top button