IDFC First Bank: इस बैंक ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट के नियमों में किए बड़े बदलाव, अब होगें ये फायदें
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट के नियमों में बड़े बदलाव करने की घोषणा की है। मिनिमम अमाउंट ड्यू दरों को घटाने के अलावा पेमेंट ड्यू डेट में बदलाव किया गया है।
IDFC First Bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मिनिमम अमाउंट ड्यू में किया बदलाव, सितंबर से लागू होंगे नए नियम
IDFC First Bank: अगर आप प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट के नियमों में कुछ बदलाव करने का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक, वह मिनिमम अमाउंट ड्यू और पेमेंट ड्यू डेट में बड़ा बदलाव कर रहा है। क्रेडिट कार्ड पेमेंट में होने वाले ये बदलाव सितंबर 2024 से लागू होंगे। वहीं आईडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लगने वाले मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को कम करने का फैसला किया है। नई मिनिमम अमाउंट ड्यू की दरों को 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया गया है। वहीं पेमेंट ड्यू डेट में 15 दिन के भीतर ही स्टेटमेंट जारी हो जाएगा।
मिनिमम अमाउंट ड्यू में हुआ बदलाव
बैंक ने मिनिमम अमाउंट ड्यू की दरों में संशोधन किया है। नई MAD दरों को 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया गया है। आपको बता दें कि मिनिमम अमाउंट ड्यू में खरीदारी, कैश विड्रॉल और बैंलेंस ट्रांसफर शामिल होते हैं। जिस महीने अप्रत्याशित या बड़ी लागतें ज्यादा होती है, उस समय MAD की नई दरें ग्राहकों को लाभ देगा। MAD एक तरह की राशि है जो क्रेडिट कार्ड अकाउंट को अच्छी स्थिति में बनाए रखने, लेट फीस और ओवर ड्यू को रोकने के लिए हर महीने पेबैक होता है। इसकी कैलकुलेशन ईएमआई + ब्याज + शुल्क, अन्य शुल्क और कर + सीमा से अधिक उपयोग की गई राशि + बकाया मूल शेष का 5 फीसदी के आधार पर होती है।
क्या होता है मिनिमम अमाउंट ड्यू
क्रेडिट कार्ड के स्टेटेमेंट में 2 अमाउंट लिखे होते हैं। एक तो आपके क्रेडिट कार्ड का पूरे महीने का बिल होता है, जबकि दूसरा होता है मिनिमम अमाउंट ड्यू। बता दें कि मिनिमम अमाउंट ड्यू आपके बिल का एक बहुत ही छोटा सा हिस्सा होता है, जो करीब 5 फीसदी तक ही होता है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप मिनिमम अमाउंट ड्यू का पेमेंट करते हैं तो आप पर लेट फीस नहीं लगेगी। हालांकि, आपको बिल पर आपको भारी-भरकम चार्ज देना पड़ता है।
पेमेंट ड्यू डेट में हुआ बदलाव
बैंक ने पेमेंट ड्यू डेट में भी बदलाव किया है। बैंक ने बताया कि जहां पहले 18 दिनों में स्टेटमेंट जारी होता था, अब वह 15 दिन में जारी हो जाएगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट ड्यू डेट 15 दिन होगी। सितंबर 2024 से 15 दिन में ही क्रेडिट कार्ड पेमेंट स्टेटमेंट जारी हो जाएगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com