बिज़नस

HDFC Bank Credit Card Rule: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, फिर बदल गए क्रेडिट कार्ड के कई नियम, अब बिल पेमेंट पर कम मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट

HDFC Bank Credit Card Rule: क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल और कॉमर्शियल यूज में पर्सनल क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बंद करने के मकसद से एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है। नए नियम 1 सितंबर 2024 से लागू होंगे।

HDFC Bank Credit Card Rule: एक सितंबर से नए नियम लागू करेगा एचडीएफसी बैंक

आज के समय में ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड ही नहीं क्रेडिट कार्ड का भी काफी यूज करते हैं। कई तरह के ऑफर्स और अन्य बेनिफ्टस के लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स की लंबी लाइन लग चुकी है। देश के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक की अगर बात करें तो ये अपने ग्राहकों को कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ क्रेडिट कार्ड देते हैं। करोड़ ग्राहक हैं जो एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। HDFC Bank Credit Card Rule अगर आप भी एक एचडीएफसी क्रेडिट कार्डधारक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, एचडीएफसी बैंक के करोड़ों क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कुछ नियम बदलने जा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव हो गए हैं। ऐसे में ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के यूज पर अधिक चार्ज का भुगतान करना होगा।

क्रेडिट कार्ड से होने वाले यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर एक फीसदी शुल्क लगाए जाने के बाद, HDFC Bank ने फिर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियम 1 सितंबर से लागू होने वाले हैं। नए नियमों के अनुसार, अब बैंक ने क्रेडिट कार्ड भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा तय कर दी है। HDFC Bank Credit Card Rule इससे बिजली-पानी के बिल भुगतान, फोन या टीवी रिचार्ज जैसी सेवाओं पर अब केवल 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स ही मिलेंगे। पहले, प्रत्येक लेन-देन के बदले क्रेडिट कार्ड यूजर्स को विभिन्न रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे, जिन्हें वे अपनी आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर सकते थे।

हर महीने मिलेंगे 2000 रिवॉर्ड पॉइंट HDFC Bank Credit Card Rule

बैंक ने रिवॉर्ड पॉइंट लिमिट सेट करने का निर्णय क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने और कॉमर्शियल यूज में पर्सनल क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बंद करने के लिए लिया है। बैंक का कहना है कि कई मामलों में लोगों ने पर्सनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिजनेस से जुड़े ट्रांजेक्शन करने में किया है। साथ ही कुछ यूजर्स दूसरे लोगों के बिल भरकर भी रिवॉर्ड प्वॉइंट कमा रहे हैं। इससे उन्हें खर्च के आधार पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी मिल जाता है। इसी पर नियंत्रण के लिए रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय की गई है। अब हर महीने भुगतान पर महज 2000 रिवॉर्ड पॉइंट ही मिलेंगे। यूटिलिटी ट्रांजैक्शन को मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) 4900 के जरिए ट्रैक किया जाएगा।

Read More:- Rules Change from August 1st: एक अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या हुए बदलाव

कितने मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट? HDFC Bank Credit Card Rule

टेलीकॉम और केबल के बिल भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा भी बदल जाएगी। इस कैटेगरी में हर महीने महज 2000 रिवॉर्ड पॉइंट ही दिए जाएंगे। इस श्रेणी के ट्रांजैक्शन को MCC 4812, 4814 और 4899 के ज़रिए ट्रैक किया जाएगा।

एप्पल प्रोडक्ट पर यूज कर सकेंगे पॉइंट्स HDFC Bank Credit Card Rule

इन्फिनिया क्रेडिट कार्डधारक एचडीएफसी स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म के जरिए एप्पल प्रोडक्ट की खरीद पर अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुना सकते हैं अभी, एप्पल उत्पादों की संख्या पर कोई सीमा तय नहीं है। ऐसे में आप अपने अकांउट में क्रेडिट हुए सारे पॉइंट्स को यूज कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एजुकेशन भुगतान पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट HDFC Bank Credit Card Rule

CRED, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी ऐप के ज़रिए किए गए शिक्षा भुगतान पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। हालांकि अगर कोई क्रेडिट कार्ड धारक सीधे कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनकी POS मशीन के ज़रिए भुगतान करता है, तो उसे रिवॉर्ड पॉइंट जरूर दिए जाएंगे।

एक अगस्त से भी बदले गए थे क्रेडिट कार्ड के कई नियम HDFC Bank Credit Card Rule

एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर 1 अगस्त से कई नए नियम बदले थे। इसमें 50 हजार रुपए से ज्यादा का यूटिलिटी ट्रांजेक्शन करने पर 1 फीसदी फीस ली जा रही है। इसके अलावा बिजनेस कार्ड पर यह सीमा 75 हजार रुपए प्रति ट्रांजेक्शन कर दी गई है। हालांकि, इंश्योरेंस बिल को यूटिलिटी ट्रांजेक्शन नहीं माना गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button