बिज़नस

Flipkart Minutes: अब फ्लिपकार्ट भी करेगा कुछ मिनटों में समान की डिलीवरी, शुरू हो रही है इसकी नई सर्विस

फ्लिपकार्ट की क्विक कॉमर्स सर्विस फ्लिपकार्ट मिनट्स अब गुरुग्राम समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुरू हो गई है। यह लॉन्च फ्लिपकार्ट के बिजनेस को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।

Flipkart Minutes: मार्केट में क्विक-कॉर्मस सर्विस की जबरदस्त डिमांड, फ्लिपकार्ट मिनट्स के तहत ये प्रोडक्ट मिलते हैं


Flipkart Minutes: फ्लिपकार्ट की क्विक कॉमर्स सर्विस फ्लिपकार्ट मिनट्स अब गुरुग्राम समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुरू हो गई है। यह लॉन्च फ्लिपकार्ट के बिजनेस को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे पहले फ्लिपकार्ट ने इस रैपिड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु में की थी। मौजूदा वक्त में फ्लिपकार्ट मिनट्स की सेवा गुरुग्राम में Unitech Cyber Park (सेक्टर 39 और 40), The Millenium City Centre (सेक्टर 29) और Golf Course Road (सेक्टर 54) में उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि एनसीआर के कुछ और हिस्सों के लोगों को भी फ्लिपकार्ट मिनट्स की सेवा की उपलब्धता को लेकर नोटिफिकेशन मिले हैं।

फ्लिपकार्ट मिनट्स के तहत ये प्रोडक्ट मिलते हैं

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक बताया जा रहा है कि मुंबई के भी कुछ हिस्सों में फ्लिपकार्ट मिनट्स की सेवाएं मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट मिनट्स के तहत आप ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट की डिलीवरी 8 से 16 मिनट के अंदर पा सकते हैं।

कई प्रोडक्ट्स की होगी इंस्टैंट डिलीवरी

फ्लिपकॉर्ट की इस नई सर्विस से लोगों को काफी आसानी होने वाली है। इस सर्विस की मदद से हजारों प्रोडक्ट्स की डिलीवरी 15 मिनट के अंदर की जाएगी। इसके लिए फ्लिपकॉर्ट करीब 100 डार्क स्टोर्स को भी ऑपरेट करेगी। इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस सर्विस को देश के अन्य शहरों में भी शुरू कर सकती है।

Read More: Aadhaar Card Update: 14 दिसंबर तक फ्री में अपडेट करवाए आधार, ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

मार्केट में क्विक-कॉर्मस सर्विस की जबरदस्त डिमांड

भारत में फ्लिपकॉर्ट काफी समय से क्विक-कॉमर्स सर्विस को शुरू करने की तैयार कर रहा था। अब यह नई सर्विस कंपनी के लिए कितना फायदा पहुंचाएगी, ये देखना दिलचस्च होगा। वहीं आपको बता दें कि कोविड महामारी के बाद से ही बाजार में क्वि-कॉमर्स सर्विस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि 2029 तक यह मार्केट करीब 9939 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं फ्लिपकॉर्ट मिनट्स सर्विस बाजार में Instamart और Blinkit जैसी सर्विसों को टक्कर देगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button