सोशल मीडिया के जरिए भिड़े फ्लिपकार्ट और स्नैपडील!
भारत की दो बड़ी ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील में सोशल मीडिया के जरिए वाद-विवाद शुरू हो गई है। जी हां, यह विवाद चीन की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के भारतीय बाजार में आने की योजना को लेकर खड़ा हुआ।
दरअसल, अलीबाबा ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम और स्नैपडील में निवेश किया है। उनका यह निवेश भारतीय बाजारों में अपना पूरी तरीके से आने की एक योजना के तहत ही है।
इस निवेश को लेकर फ्लिकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने ट्वीट कर लिखा, “अलीबाबा ने अब सीधे तौर पर अपना काम शुरू करने का फैसला ले लिया है, जो बताता है कि उन्होंने भारत में जो निवेश किया है उनका अब-तक का प्रदर्शन कितना खराब रहा है।”
कुछ ही समय बाद स्नैपडील की तरफ से कुणाल बहल ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा, “क्या मार्गन स्टेनली ने फ्लिपकार्ट में 5 लाख अरब डॉलर के बराबर की मार्केट हैसियत हाल ही में गटर में नही बहा दी। अपने बिजनेस पर ध्यान दो, टीका टिप्पणी करना छोड़ो।”