बिज़नस

Credit Card Limit: क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपने क्रेडिट कार्ड का लिमिट? तो इन बातों पर जरूर करें अमल

Credit Card Limit: आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक से आग्रह कर सकते हैं। हालांकि यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और इनकम जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है।

Credit Card Limit: कैसे बढ़ाएं अपने क्रेडिट कार्ड का लिमिट, एक क्लिक में जानें सब कुछ

अब देश के बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ गया है। क्रेडिट कार्ड रखने वाले जिन ग्राहकों का सिबिल या क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होता है तो बैंक की ओर से उसके क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने के लिए कॉल आते हैं। कभी-कभी, ऐसा भी होता है कि आप खुद ही इसकी लिमिट बढ़ाने का विचर करते हैं। ऐसे में आपको अपने कार्ड को अपग्रेड करने या उसकी लिमिट बढ़ाने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कैसे बढ़ाएं अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट

  • आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक से आग्रह कर सकते हैं। हालांकि यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और इनकम जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है।
  • अगर आपकी आय बढ़ जाए तो आप बैंक को इसकी जानकारी देकर क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं।
  • आपके क्रेडिट कार्ड के सही इस्तेमाल को देखते हुए बैंक भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देते हैं।
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर बैंक के मानक के मुताबिक हो जाता है तो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते हैं।

Read More:- Credit Card Fraud: आप भी करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल? जान लें RBI के ये जरूरी नियम, कभी नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

क्या मिल रही है बेहतर डील?

अगर आप अपने कार्ड को अपग्रेड करने का विचार कर रहे हैं तो आपको ये ध्यान रखना होगा कि क्या आपको कोई अच्छी डील मिल रही है। साथ ही अगर आप अपने कार्ड को अपग्रेड करते हैं तो आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपके कार्ड के साथ आने वाले ऑफर्स, रिवॉर्ड्स, कैशबैक, छूट और डील्स की रेट और लिमिट पुराने कार्ड से अधिक और बेहतर होनी चाहिए।

कब बढ़वानी चाहिए कार्ड की लीमिट

अगर बहुत जरूरी हो तभी अपने क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करें या उसकी लीमिट को बढ़ाने का विचार करें। क्योंकि अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आप आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं। कार्ड को अपग्रेड करने से आपको बेहतर ऑफर्स , रिवॉर्ड्स, कैशबैक, छूट और डील्स मिलते हैं, ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करते हैं तो इसे अपग्रेड करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ऐसे तय होती है क्रेडिट कार्ड की लिमिट

आपको बता दें कि आपकी इनकम क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय होने में सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है। आपकी इनकम जितनी ज्यादा होगी, आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट उतनी ही ज्यादा होगी। वहीं आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा, आपकी क्रेडिट लिमिट उतनी ही ज्यादा होगी। मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2 लाख रुपये है, जिसमें से आपने 20 हजार रुपये खर्च किए हैं, तो आपकी सीयूआर 10 फीसदी होगी। आपको बता दें कि 30 फीसदी से कम सीयूआर का मतलब होता है कि आपका क्रेडिट मैनेजमेंट बेहतर है। अपनी सीयूआर को कम बनाए रखने के लिए आप क्रेडिट लिमिट को बढ़ा सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button