बिज़नस

Credit Card Feature: क्या होता है क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर फीचर, जानें कैसे करता है काम, यूजर को इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

Credit Card Feature: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा ब्याज भर-भरके परेशान हो गए हैं तो आपको क्रेडिट बैलेंस ट्रांसफर के बारे में पता होना चाहिए। एक ये तरीका अपनाकर आप अपने क्रेडिट कार्ड के ब्याज का बोझ कम कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप अपने क्रेडिट कार्ड का कर्ज एक दूसरे क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर करा लेते हैं, जिसपर आपको कम ब्याज देना होता है।

Credit Card Feature: बैलेंस ट्रांसफर के क्या हैं फायदे-नुकसान? मिल सकती है ज्यादा ब्याज से मुक्ति

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा ब्याज भर-भरके परेशान हो गए हैं तो आपको क्रेडिट बैलेंस ट्रांसफर के बारे में पता होना चाहिए। एक ये तरीका अपनाकर आप अपने क्रेडिट कार्ड के ब्याज का बोझ कम कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप अपने क्रेडिट कार्ड का कर्ज एक दूसरे क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर करा लेते हैं, जिसपर आपको कम ब्याज देना होता है। Credit Card Feature आइए बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर क्या होता है और आपको इसपर फायदा कैसे मिलता है। साथ ही ये भी बताएंगे कि क्या बैलेंस ट्रांसफर करने के कुछ नुकसान भी हैं? अगर हैं तो क्या?

बैलेंस ट्रांसफर फीचर क्या है? Credit Card Feature

बैलेंस ट्रांसफर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास दो क्रेडिट कार्ड होने चाहिए। इसमें आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान दूसरे कार्ड से कर सकते हैं। इसे प्रोसेस को ही बैंलेंस ट्रांसफर कहते हैं। अब दूसरे कार्ड से पेमेंट करने के लिए भी आपको ब्याज देना होगा। हालांकि, यह ब्याज लेट फीस या फिर लोन से काफी कम है।

कैसे होता है बैलेंस ट्रांसफर? Credit Card Feature

बैलेंस ट्रांसफर करने के दो तरीके होते हैं। पहले तरीके में आपको बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके फिर उनसे बैलेंस ट्रांसफर करवाना होगा। वहीं, दूसरे तरीके में आप खुद बैंक के वेबसाइट और ऐप की मदद से बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते हैं। दूसरे तरीके में आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देनी होगी जिस पर बैलेंस ट्रांसफर करना है और अमाउंट भी देना होगा। इसमें आप बैलेंस चुकाने का तरीका भी चुन सकते हो। आप बैलेंस ट्रांसफर चुकाने के लिए एकमुश्त या फिर ईएमआई (EMI) में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हो।

Read More:- Credit Card Limit: क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपने क्रेडिट कार्ड का लिमिट? तो इन बातों पर जरूर करें अमल

बैलेंस ट्रांसफर के क्या हैं फायदे-नुकसान? Credit Card Feature

अगर आपको लगता है कि बैलेंस ट्रांसफर से आपका बजट सुधर सकता है और आपके ऊपर ब्याज का बोझ कम हो सकता है तो हम आपको यहां इसके कुछ फायदे और नुकसान बता रहे हैं, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही फैसला ले सकें।

बैलेंस ट्रांसफर के फायदे Credit Card Feature

  • आपको एक लिमिटेड टाइम तक जीरो इंटरेस्ट की सुविधा मिलती है। अगर आपको 0% APR यानी एनुअल परसेंटेज रेट मिलता है तो आप ब्याज पर पैसे बचा सकते हैं।
  • अपने कर्ज को कंसॉलिडेट कराने से आपके लिए कर्ज चुकाना आसान हो जाता है। यानी कि आप इस कार्ड में अपने कई कर्ज एक साथ क्लब करा सकते हैं, इससे आपको एक बार में ही एक ही जगह पैसे चुकाने होंगे।
  • एक ही कार्ड पर क्रेडिट कंसॉलिडेट करने पर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम रहेगा, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित नहीं होगा।
  • आपको कुछ बैलेंस ट्रांसफर कार्ड्स पर कंज्यूमर प्रोटेक्शन और रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी मिल सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बैलेंस ट्रांसफर के नुकसान Credit Card Feature

  • बैलेंस ट्रांसफर कराने के लिए आपको बैलेंस ट्रांसफर फीस देनी होगी। इस सर्विस के तहत आपको अपने कुल बैलेंस का 3 से 5% फीस देनी होती है।
  • बैलेंस ट्रांसफर कराने पर आपको ध्यान देना चाहिए कि आप इसकी शर्तों और जरूरतों को पूरा भी करें। वर्ना होगा ये कि आपने बैलेंस तो ट्रांसफर करा लिया, लेकिन आपने अपनी खर्चे की आदतें नहीं बदलीं, जिससे कि आपका पहले का कर्ज तो रहा ही, इस नए कार्ड पर और भी खर्च बढ़ गया।
  • आपको ये भी पता होना चाहिए कि बैलेंस ट्रांसफर के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। बैंक इसके लिए अच्छे क्रेडिट स्कोर को तरजीह देते हैं।
  • आखिर में, बैलेंस ट्रांसफर कराने पर आपको कोशिश करनी होगी कि आप इंट्रोडक्टरी APR ऑफर के खत्म होने से पहले अपना कर्ज चुका लें। यानी कि आपको जो कम ब्याज की अवधि मिल रही है, उसके अंदर-अंदर अपना कर्ज भर लें, क्योंकि ये अवधि खत्म होने के बाद आपको रेगुलर APR पर ब्याज भरना होगा, जिससे कि बैलेंस ट्रांसफर का कोई खास मतलब नहीं रह जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button