बिज़नस

ई-कॉमर्स क्षेत्र में इस साल आएगी नौकरियों की बहार।

देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में 2016 में करीब 2.5 लाख नई नौकरियों की बहार आ सकती हैं। ये बात एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स) से पता चली है। एसोचैम के अनुसार, देश के ई-कॉमर्स बाजार में 2-3 साल के अंदर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 8 लाख हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

10-Free-Open-Source-Software’s-For-Building-Ecommerce-Websites

Source

एसोचैम के महासचिव डी.एस रावत ने कहा है कि, “इस विशेष क्षेत्र में नई नौकरियां 60-65% तक बढ़ सकती हैं और अगले दो-तीन साल में 5-8 लाख रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं।

फिलहाल इस क्षेत्र में लगभग 3.5 लाख लोग काम कर रहे हैं। अगले 12 महीनों में और अधिक लोगों की जरूरत हो सकती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button