बिज़नस
बैंको ने ठुकराया माल्या का 4000 करोड़ का ऑफर, कहा इससे बेहतर ऑप्शन दें
विजय माल्या के दिए हुए ऑफर को बैंको ने ठुकरा दिया है। बैंको ने माल्या के 4,000 करोड़ रूपए के प्रस्ताव पर नाखुशी जताते हुए, उससे ज्यादा व बेहतर ऑप्शन की मांग की है। इसी पर माल्या के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कर्ज चुकाने का नया ऑफर बनाने के लिए 2 हफ्ते का और समय मांगा है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को 21 अप्रैल तक अपनी पत्नी और बच्चों की कुल संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है। वहीं कोर्ट ने माल्या से जवाब मांगा है कि वह खुद कोर्ट में कब पेश हो रहे हैं? इसी मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को की जाएगी।
गौरतलब है कि माल्या ने अपने वकील के जरिए बैंको को पिछले हफ्ते सितंबर तक 4000 करोड़ रूपए उन्हें वापस लौटाने का प्रस्ताव रखा था, जिसपर कोर्ट ने बैंको को सोच-समझ कर अपना फैसला देने को कहा था। आज बैंकों ने उनके इसी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in