Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ी खबर, दोगुना हो सकती है मुफ्त इलाज की सीमा, जानें कितने का मिल सकता है लाभ
Ayushman Bharat Yojana: सरकार इस योजना के लाभार्थियों की संख्या को और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल योजना के तहत करीब 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के कार्ड बनाए गए हैं।
Ayushman Bharat Yojana: 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मिलेगा लाभ, गरीब परिवारों को बड़ी राहत
‘आयुष्मान कार्ड’ धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपके पास ये कार्ड है, तो आपके घर में कोई भी बीमार होगा, तो आप 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। मुफ्त इलाज के लिए सिर्फ आपको यह कार्ड दिखाना होगा। सरकार आयुष्मान भारत कार्ड पर कवरेज की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। अगर इस पर मुहर लगी, तो तकरीबन 12 करोड़ परिवारों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को भी इस दायरे में लाने की सरकार तैयारी कर रही है।
दरअसल भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिनके पास अपने अच्छे और सही इलाज तक के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में वो सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटते हैं और इलाज के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे ही लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की गई थी, जिसके तहत हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। अब इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार इसके कवर को दोगुना कर सकती है।
70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सरकार अपनी महात्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के लाभार्थियों की संख्या अगले तीन साल में दोगुना करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो देश की दो-तिहाई से अधिक आबादी को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा। शुरू में 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को इसके दायरे में लाया जाएगा। बजट सत्र में इसमें से कुछ घोषणाओं का ऐलान किया जा सकता है।
करोड़ों लोगों के पास है आयुष्मान कार्ड
बताया जा रहा है कि कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी चीजों को भी इस योजना के तहत लाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें लाखों रुपये खर्च हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो देश भर के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार इस योजना के लाभार्थियों की संख्या को और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल योजना के तहत करीब 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं।
इन लोगों को मिल सकता योजना का लाभ
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत वो लोग आते हैं, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम होती है। आप pmjay.gov.in पर जाकर भी अपनी पात्रता को चेक कर सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि आप योजना में शामिल हो सकते हैं या फिर नहीं। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसके बाद ओटीपी आएगा। इसके बाद राज्य चुनकर आपको राशन कार्ड नंबर भी डालना होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
हर साल 12,076 करोड़ रुपये का खर्च
सरकार अगर ये ऐलान करती है, तो खजाने पर हर साल 12,076 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। अंतरिम बजट 2024 में सरकार ने योजना का आवंटन बढ़ाकर 7,200 करोड़ रुपये कर दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जून को संसद में अभिभाषण के दौरान कहा था कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा और मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। सरकारी सूत्रों ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को अगर इसका लाभ मिला तो संख्या अपने आप चार से पांच करोड़ बढ़ जाएगी।
गरीब परिवारों को बड़ी राहत
आयुष्मान भारत कार्ड से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है। घर के किसी शख्स के बीमार होने पर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। उन्हें एक रुपये भी देना नहीं पड़ता। यहां तक कि कैंसर जैसी बीमारियों से भी लोग अपने परिवार को बचा लेते हैं। योजना की कामयाबी को देखते हुए नीति आयोग ने इसके विस्तार का सुझाव दिया था। कहा था कि लगभग 30 फीसदी आबादी के पास किसी तरह का स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें इसका लाभ दिया मिलना चाहिए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com