बिज़नस

महिला स्पेशल- एयर इंडिया की महिला स्पेशल उड़ान!

महिला दिवस पर विमान कंपनी एयर इंडिया ने महिला सशक्तिकरण का बेहद ही अच्छा उदाहरण पेश किया है। एयर इंडिया की दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान का संचालन केवल महिलाओं ने किया है। बता दें, इस विमान ने 6 मार्च को नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की नॉन-स्टॉप उड़ान भरी थी। यह दूरी 17 घंटो के अंदर पूरी की।

इसमें खास बात यह थी कि इस विमान में सभा महिला स्टाफ ही मौजूद थीं, वो चाहे क्रू मेबम्बर हो या चेक-इन स्टाफ, डॉक्टर, कस्टमर केयर स्टाफ, एटीसी और ग्राउंड हैंडलिंग.. सभी महिला सदस्य ही थीं।

Air India

इस विमान की उड़ान खासतौर पर 8 मार्च यानी कि महिला दिवस मनाने के लिए आयोजित की गई थी। एयर इंडिया ने अपनी एक प्रैस रिजील में कहा है, “इस साल पहली बार विश्व की सबसे लंबी सीधी उड़ान सेवा में चालक दल की सभी सदस्य महिलाएं हैं।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button