बिज़नस

2000 Note Update: Reserve Bank Of India ने दो हजार के नोट को लेकर दिया अपडेट, मार्केट में अभी भी हैं इतने नोट, जानें वापस करने का तरीका

2000 Note Update: भारत में 2000 के नोट 19 मई 2023 को बंद कर दिए गए थे। ऐसे में आरबीआई ने गुरुवार को कहा है कि बंद किए गए 2000 के नोट 97.76% बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं।

2000 Note Update: RBI के किसी भी दफ्तर में जमा करा सकते हैं दो हजार के नोट

मालूम हो कि भारत में 2000 के नोट 19 मई 2023 को बंद कर दिए गए थे। ऐसे में आरबीआई ने गुरुवार को कहा है कि बंद किए गए 2000 के नोट 97.76% बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। RBI ने यह भी कहा कि सिर्फ 7961 करोड़ रुपए के नोट अभी भी लोगों के पास हैं। आप सभी को बता दें कि 2000 के नोट 19 मई 2023 को पूरी तरह से भारत देश में बंद कर दिए गए थे।

इस नोट को RBI ने वापस लेने की भी घोषणा की थी। इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट हैं। बैंक ने कहा इस प्रकार, 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं।

Read More:- Reserve Bank Of India: RBI ने LIC और IDFC फर्स्ट बैंक पर ठोका तगड़ा जुर्माना, क्या ग्राहकों पर पड़ेगा असर?

RBI के किसी भी दफ्तर में जमा करा सकते हैं नोट

हालांकि, Reserve Bank Of India का कहना है कि 2000 रुपये का नोट वैध है। लोग देशभर में RBI के 19 कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। या उन्हें अन्य नोट से बदल भी सकते हैं। जनता 2000 के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

नवंबर 2016 में बंद हुए थे कई नोट

बैंक नोट जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। आपको बता दें कि नवंबर 2016 में तत्कालीन प्रचलित 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट पेश किए गए थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button