बॉलीवुड

Top Bollywood Satirical Comedy Film: इन ट्रेजडी फिल्मों की कॉमेडी आज भी दर्शकों को उत्साहित करतीं हैं

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया है। इनमें ट्रेजडी और कॉमेडी दोनों रही है।

Top Bollywood Satirical Comedy Film: देखे बॉलीवुड की ये 5 बेस्ट कॉमेडी फिल्में

Top Bollywood Satirical Comedy Film: हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा हिंदी कॉमेडी मूवीज की ऐसी लिस्ट, जिन्हें अगर आप देख चुके हैं तो भी दोबारा देख कर ताजगी महसूस कर सकते हैं।

दुख और तनाव के पलों में चाहते हुए भी चेहरे पर मुस्कान लाना मुश्किल होता है, लेकिन कभी-कभी कोई बेहतरीन कॉमेडी फिल्म आपका तनाव दूर कर मूड फ्रेश कर देती है। ऐसी फिल्में जिन्हें आप अकेले बैठकर भी देखें तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा हिंदी कॉमेडी मूवीज की ऐसी लिस्ट, जिन्हें अगर आप देख चुके हैं तो भी दोबारा देख कर ताजगी महसूस कर सकते हैं। और अगर अब तक नहीं देखी तो अब तो देखना बनता ही है।

बॉलीवुड ट्रेजेडी पर आधारित कॉमेडी फिल्में बनाने में पीछे नहीं है। वह समाज के आईने के तौर पर काम करता है और कई बार मजाक-मजाक में बहुत गंभीर बात कह देता है। 1983 के दशक में आई फिल्म जाने भी दो यारो भी उसी का एक अंश है। हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्मों की सूची लेकर आए हैं, जिन्होंने समय-समय पर न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि उन्हें सीख भी दी।

मुन्ना भाई एमबीबीएस

वैसे तो इस सीरीज की दो फिल्में आ चुकी हैं। पर मुन्ना भाई की पहली किश्त यानि कि एमबीबीएस वाला मजा बोले तो एक दम ओरिजनल है। आज भी बोर हों या बोझिल दिन हो दोनों से उबरना हो तो इस फिल्म की जादू की झप्पी ही काफी है। संजय दत्त की टपोरी स्टाइल डॉक्टरी और अरशद वारसी की टपोरी छाप भाषा हंसाने और गुदगुदाने के लिए काफी है। उस पर बोमन ईरानी की दमदार एक्टिंग और सुनील दत्त का इमोशन। हंसाने के साथ साथ हर मसाला मौजूद है। इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की अहम भूमिका है। इस फिल्म में कॉमेडी के माध्यम से मेडिकल फील्ड की कमियों को उजागर करने का प्रयास किया गया था। इस फिल्म में एक अनपढ़ व्यक्ति जब साइंस पढ़ने लगता है और डॉक्टरी करने लगता है, तब अन्य पर क्या गुजरती है। उसे बहुत ही मजेदार अंदाज में इसमें बताया गया है।

पीपली लाइव

साल 2010 में रिलीज हुई ‘पीपली लाइव’ आपको याद है, जो 83 वें ऑस्कर के लिए भी चुनी गई थी. ये फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन ने 10 करोड़ के बजट में बनाई और फिल्म ने 48 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में किसानों की माली हालत और आत्महत्या के बारे में दिखाया गया था और ये बताने की कोशिश की गई थी कि किस तरह एक कृषि प्रधान देश में उसके ही किसानों की हालत बदतर है। पीपली लाइव फिल्म सन 2011 में आई थी। यह फिल्म ऑस्कर के लिए भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुनी गई थी। इस फिल्म का विषय किसानों की आत्महत्या था। दरअसल पीपली गांव का एक किसान उस पर चढ़े ऋण उतारने के लिए आत्महत्या करने का निर्णय लेता है।  इसके बाद यह खबर जंगल की आग की तरह फैल जाती है और पूरी फिल्म ट्रेजेडी को कॉमेडी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती है।

Read more: Cannes 2023: मृणाल ठाकुर ने ब्लैक बोल्ड ड्रेस में किया डेब्यू, लोग बोले- ‘आपकी सुंदरता पर टैक्स लगाना चाहिए’

चुपके-चुपके

अमिताभ-धर्मेंद्र की एक्शन से भरपूर फिल्में तो खूब याद होंगी आपको। पर दोनों ने एक लाजवाब कॉमेडी फिल्म में भी काम किया है। ये फिल्म है चुपके-चुपके। जिसमें दोनों एक्शन हीरोज आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। साथ दिया है शर्मिला टैगोर और जया भादुड़ी ने कहना गलत नहीं होगा कि इनके एक्शन में जितना दम है, कॉमेडी में भी उतना ही फन है।

जाने भी दो यारों

यह बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म है। यह फिल्म पॉलिटिक्सब्यूरोक्रेसी और मीडिया पर कटाक्ष करती है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाहपंकज कपूर और ओमपुरी की भूमिका है। सभी ने फिल्म को पसंद किया था। कॉमेडी की टेक्निकल भाषा में इस तरह की फिल्म को स्लैपस्टिक कॉमेडी कहते हैं। यानी ऐसी कॉमेडी जो मजाक मजाक में कब सिस्टम के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दे ये कहा नहीं जा सकता। बस ऐसी ही कॉमेडी का एक कंप्लीट पैकेज है जाने भी दो यारों। और इसका महाभारत वाला सीन देखने के बाद समझिए हंस हंस कर पेट में दर्द होना तो लाजमी है ही।

Read more: Sara Ali Khan Cannes 2023: कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची सारा अली खान

हिंदी मीडियम

हिंदी मीडियम एक भारतीय हिन्दी फिल्म हैजिसका निर्माण भूषण कुमारकृष्ण कुमार और दिनेश विजयन ने और निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है। इस फिल्म की कहानी जीनत लखनी ने लिखी है। इसके मुख्य किरदारों में इरफान खान और सबा कमर हैं।  यह फिल्म 19 मई 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई बेटी को इंग्लिश स्कूल में डालने की जद्दोजहद को दिखाती है। फिल्म में इंग्लिश भाषा के प्रति के अनचाहे आकर्षण के भी बारे में दिखाया गया है। फिल्म में इरफान खान की अहम भूमिका थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय किया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button