बॉलीवुड

Delhi Promotions :- शाहिद कपूर के  वास्तविक जीवन से बिल्कुल अलग है कबीर  सिंह

फिल्म में देखने को मिलेंगे कबीर सिंह की जिंदगी के कई सारे पड़ाव


बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना कर देने वाले शहीद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कबीर सिंह ‘ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं.  हाल ही में मूवी की स्टार कास्ट शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी ,निर्माता संदीप वागा के साथ दिल्ली के ले मेरेडियन होटल पहुँचे  मीडिया से हुए सवाल जवाब में शाहिद ने फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

https://www.instagram.com/p/By5PCe3Hc1m/?utm_source=ig_web_copy_link

कितना होगा किआरा का फिल्म में योगदान

शाहिद से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की क्या कबीर सिंह केवल शाहिद पर आधारित है,तो बड़ी ही सहजता से जवाब देते  हुए शाहिद ने कहा,  “फिल्म के कवर में आपको शहीद कपूर दिख रहे हैं ,लेकिन जैसे ही आप किताब खोलेंगे आपको किआरा ही किआरा नज़र आएँगी.”

 कबीर के अधूरी मोहब्बत की कहानी

आपको बता दे की आने वाली फिल्म कबीर सिंह में शहीद कपूर कबीर का किरदार निभा रहे है जिसमे वो एक सर्जन और कॉलेज में प्रोफेसर होते है.  उन्हें किआरा अडवाणी जो इस फिल्म में प्रीती का किरदार निभा रही है उस लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन कहते है न सच्चा प्यार कभी मुक़म्मल  नहीं होता है उसी तरह इस फिल्म में भी कबीर और प्रीती का प्यार भी अधूरा रह जाता है जिसके चलते कबीर कई सारी गलत  चीजों  में पड़ जाता है.

 टॉमी और कबीर दोनों ही है शहीद के लिए है बेहद ही ख़ास

https://www.instagram.com/p/By5PXP2HQHM/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसा पहली बार नहीं  है जब शहीद ने अलक्होलिक का किरदार निभाया हो इससे पहले भी शहीद ने उड़ता पंजाब फिल्म में शराबी  टॉमी  का किरदार निभाया था  लेकिन जब  शहीद से  इंटरव्यू  के दौरान पूछा गया की उन्हें टॉमी और कबीर दोनों किरदार  निभाने में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण किरदार कौन- सा लगा तो उन्होंने बड़े ही विनम्रता से कहा की उनके लिए दोनों ही किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण थे क्योंकि आप को कुछ नया सिखने और करने का मौका मिलता है पर यह द्दोनो ही किरदार उनके लिए बेहद ही ख़ास है

वही कबीर और प्रीती की अधूरी कहानी  क्यों अधूरी रह जाती है इसे जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी .यह फिल्म 21 जून को बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button