बॉलीवुड

Savi Film Review: पति- पत्नी की अटूट प्रेम कहानी ने जीता दर्शकों का दिल, जानिए कैसा सावी स्टार परफॉरमेंस?

दिव्या खोसला ने मुख्य भूमिका शानदार तरीके से निभाई है और दूसरे भाग में बेहतरीन अभिनय किया है। हर्षवर्धन राणे हमेशा की तरह भरोसेमंद हैं और उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है।

Savi Film Review: जानिए कैसी है फिल्म सावी, सभी कास्ट के लाजवाब परफॉरमेंस


Savi Film Review: दिव्या कुमार खोसला (Divya Khossla), अनिल कपूर (Anil Kapoor) व हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की एक्शन थ्रिलर फिल्म सावी। ये फिल्म एक ऐसे हाउसवाइफ की कहानी हैं, जो हाउसवाइफ के साथ ही साथ देश के लिए अपने फर्ज को निभाने में भी पीछे नहीं हटती है। चलिए जानते हैं दिव्या घोसले व अनिल कपूर की फिल्म सावी मूवी के बारे में।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे हाउसवाइफ की कहानी हैं, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी खतरें का सामना कर सकती है। फिल्म में दिव्या खोसला जो कि फिल्म में एक सवी नाम की हाउसवाइफ के किरदार में है। एक सिक्रेट रूम में बैठी हुई नजर आ रही हैं। और इसके साथ ही दिव्या किसी मिशन की बात कर रही हैं। दिव्या कहती है कि ये मेरा कंफेशन हैं, अगले दिन तीनों में मैं इंग्लैंड की सबसे खतरनाक जेल ब्रेक करने जा रही हूँ। 38 सीसीटीवी कैमरा, 75 आर्मगार्ड व 427 कैदियो में से मुझे अकेले ही करने जा रही हूँ। मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है, तबतक पीछे से आवाज आती है माँ, दिव्या खोसले कहती हैं आ रही हूँ बच्चा, और ये बोलकर वो वहाँ से चली जाती हैं। बता दे कि दिव्या खोसला के पास इंग्लैंड की सीक्रेट जेल को ब्रेक करने के लिए दो दिन का समय रहता है। क्या इन दो दिनों में दिव्या खोसला इस जेल को ब्रेक कर पाएंगी। दिव्या खोसले आखिर क्यो इस सीक्रेट जेल को ब्रेक करना चाहती हैं। क्या दिव्या खोसला अपने पति को बचाने के लिए इंग्लैंड की जेल को ब्रेक कर अपने पति को बेगुनाह साबित कर अपने परिवार की खुशियाँ वापस ला पाएंगी।

सावी मूवी परफॉर्मेंस

दिव्या खोसला ने मुख्य भूमिका शानदार तरीके से निभाई है और दूसरे भाग में बेहतरीन अभिनय किया है। हर्षवर्धन राणे हमेशा की तरह भरोसेमंद हैं और उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। वे काफी डैशिंग भी लग रहे हैं। अनिल कपूर की एंट्री थोड़ी देर से हुई है। उनका स्क्रीन टाइम सीमित है, फिर भी वे अपने मनोरंजक अभिनय से इसकी भरपाई कर देते हैं। मैराज कक्कड़ ठीक-ठाक हैं। हिमांशी चौधरी अपनी छाप छोड़ती हैं। रागेश्वरी लूंबा स्वरूप (सिमरित) के लिए भी यही बात लागू होती है, हालांकि उनके किरदार को ठीक से नहीं निभाया गया है। सुप्रीत बेदी (अनु), एलेक्स डावर (डिटेक्टिव स्टीवंस), एड्रियन स्ट्रेटन (डिटेक्टिव ल्यूकस), जैकब मेडोज (स्लिम जिम) और एकीम गिब्स (रॉक्स) जैसे अन्य कलाकार बढ़िया हैं।

सावी की गीत और अन्य टेक्निकल चीजें

एकमात्र ट्रैक जो सबसे अलग है वह है आकर्षक गीत ‘खोल पिंजरा’ । अर्कदीप करमाकर का बैकग्राउंड स्कोर उचित है। चिनमय सालस्कर की सिनेमैटोग्राफी साफ-सुथरी है। यूके के लोकेशन को अच्छी तरह से शूट किया गया है। प्रियंका भट्ट की वेशभूषा सामान्य है। सुनील निग्वेकर का प्रोडक्शन डिजाइन यथार्थवादी है। शान मोहम्मद का संपादन शानदार है।

Read More: Hindi News Today: अश्लील वीडियो मामले में फंसे जेडीएस के निलंबित सांसद, चुनाव के दौरान बीजेपी ने इन राज्यों में की कड़ी मेहनत

जानिए कैसी है ये फिल्म

कुल मिलाकर, सावी अपने कथानक, अभिनय और आकर्षक सेकेंड हाफ के कारण सफल है, हालांकि सिनेमाई स्वतंत्रताएं इसका खेल बिगाड़ देती हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह एक औसत फिल्म साबित होगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button