Kareena Kapoor Khan: वांतारा प्रोजेक्ट को करीना ने बताया सराहनीय, बयां की ‘टार्जन’ की कहानी, अनंत अंबानी की भी करी तारीफ
Kareena Kapoor Khan: गुजरात में रिलायंस फाउंडेशन ने 'वंतारा' नामक एक व्यापक पशु बचाव, देखभाल, संरक्षण और पुनर्वास कार्यक्रम की घोषणा की है। वंतारा कार्यक्रम के बारे में अनंत अंबानी ने खुलकर बात की है। इसे लेकर करीना कपूर खान ने उनकी प्रशंसा की है।
Kareena Kapoor Khan: रिलासंय इंडस्ट्रीज के पहल की करीना ने की प्रशंसा, वांतारा को बताया सराहनीय
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी ने दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, रेस्क्यू सेंटर और रिहैबिलिटेशन सेंटर खोलने की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘वंतारा’ गुजरात में शुरू की है। जिसका अर्थ है जंगल का सितारा। रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन की इस पहल से पशु प्रेमी ही नहीं, सेलेब्स भी खुश हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर इस परियोजना की काफी तारीफ की। उन्होंने, एक हाथी के बारे में भी बात की, जिसे इस पहल के तहत बचाया गया था।
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट की न सिर्फ सराहना का, बल्कि हाल ही में पहल द्वारा इलाज किए गए एक हाथी के बारे में भी बात की, जिसका नाम ‘टार्ज़न’ दिया गया। अद्भुत पहल के लिए उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी और उनकी टीम को बधाई दी है। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर हाथी की तस्वीरें साझा कर एक नोट लिखा है। पोस्ट में लिखा कि ‘वंतारा ने पशु कल्याण के लिए कदम उठाकर 200 से अधिक हाथियों और हजारों अन्य जानवरों, सरीसृपों और पक्षियों को बचाया है।’ इसके साथ ही उन्होंने इस कदम के लिए अनंत और टीम की ऐसी अद्भुत पहल के लिए उनकी प्रशंसा की है।
करीना ने बयां की ‘टार्ज़न’ की कहानी
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘वंतारा’ के बारे में बात की है। ‘वंतारा’ की तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक हाथी की कहानी को शेयर किया, जिसको ‘टार्ज़न’ नाम दिया गया। उन्होंने लिखा- ‘यह टार्ज़न, एक युवा हाथी है, जिसने हाल ही में एक सफल मोतियाबिंद सर्जरी के बाद जीवन बदलने वाले परिवर्तन का अनुभव किया, जिससे उसकी आंखों की रोशनी बहाल हो गई’। आखिर में उन्होंने इस अद्भुत पहल के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी और उनकी टीम को बधाई दी है।
Read More:- Kareena Kapoor: करीना कपूर ने 12वीं फेल की कास्ट को बताया लीजेंड, देखे पोस्ट
क्या बोले अनंत अंबानी?
एक न्यूज चैनल से अनंत अंबानी ने ‘वंतारा’ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मेरा दृष्टिकोण यह है कि जामनगर के ‘वंतारा’ को, हम दुनिया का सबसे उन्नत वन्यजीव संस्थान बनना चाहेंगे। अनंत ने कहा कि हिंदी में कहा जाता है चिड़ियाघर। यहां कोई चिड़िया सेवालय नहीं है। इसलिए हमने इसे एक सेवालय के रूप में बनाया है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हम केवल लुप्तप्राय प्रजातियों का पुनर्वास, बचाव, संरक्षण, संरक्षण और प्रजनन करते हैं. यह कोई चिड़ियाघर नहीं है। यह किसी मनोरंजन के लिए नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
क्या है ‘वंतारा’
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने 26 फरवरी को ‘वंतारा’ प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान किया था। ये देश-विदेश में घायल और खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने की एक बड़ी पहल है। गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट के भीतर 3,000 एकड़ में फैले, ‘वंतारा’ का लक्ष्य विश्वस्तर पर संरक्षण प्रयासों में अग्रणी योगदानकर्ताओं में से एक बनना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
29 मार्च को रिलीज होगी करीना की फिल्म
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। करीना के साथ इस फिल्म में कृति सेनन और तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। तीनों अभिनेत्रियों के एयर होस्टेस लुक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस को ‘द क्रू’ की टीजर और पोस्टर देखने के बाद इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com