JAAT Film Pormotion: फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन करने दिल्ली पहुंची टीम, कुछ ऐसी होगी फिल्म कि कहानी
फिल्म 'जाट' एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। सनी देओल के साथ विनीत कुमार की जोड़ी भी जबरदस्त होने वाली है। फिल्म में कई धमाकेदार एक्शन सीन्स होंगे। साथ ही, फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी लगा हुआ है।
JAAT Film Pormotion: जानिए रणदीप हुड्डा ने ‘जाट’ के टाइटल पर क्या कहा…
JAAT Film Pormotion: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स की ओर से जारी किया गया था। जिसमें सीटी बजाने लायक डायलॉग और कुछ मजेदार पंचलाइन थी। एक्टर की जाट साल 2023 में ब्लॉकबस्टर गदर 2 के बाद उनकी अगली रिलीज है। जाट के एक सीन में उन्हें गुंडों की पिटाई करने के लिए हाथ में सीलिंग फैन लेकर जाते हुए दिखाया गया है। यह सीक्वेंस गदर और उसके सीक्वल में हैंडपंप वाले सीन की याद दिलाता है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची ‘जाट’ कि टीम
गोपीचंद मालिनेनी लिखित और निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित इसी फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में पिछले दिनों सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह दिल्ली पहुंचे थे। नेहरू प्लेस स्थित पीवीआर आईनॉक्स सत्यम में आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम में ये सभी कलाकार न केवल मीडिया से मुखतिब हुए, बल्कि अपनी फिल्म के बारे में जानेकारी देने के साथ मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
जानिए फिल्म जाट के बारे में
तेलुगु के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट एक एक्शन थ्रिलर है, जो हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जाट सनी की रेजिना और रणदीप हुड्डा के साथ पहली फिल्म है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मूवी की एडवांस बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। यह देखने वाली बात होगी कि फर्स्ट डे पर यह कौन से रिकॉर्ड को तोड़ेगी।
कुछ ऐसी है फिल्म जाट कि काहानी
फिल्म ‘जाट’ की कहानी एक सुदूर तटीय ग्रामीण जीवन पर आधारित है, जहां एक क्रूर अपराधी रणतुंगा स्थानीय लोगों को आतंकित और प्रताड़ित करता है। उस क्रूर अपराधी की आपराधिक प्रवृति से ग्रामीण भारी परेशानी में हैं और उसे सबक सिखने का अवसर नहीं मिलने की पीड़ा से ग्रस्त रहते हैं। अंतत: उस अपराधी के काले और खूंखार कारनामों से त्रस्त होकर ग्रामीण उसे सबक सिखाने का बीड़ा उठा लेते हैं।
कैसी होगी फिल्म?
फिल्म ‘जाट’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। सनी देओल के साथ विनीत कुमार की जोड़ी भी जबरदस्त होने वाली है। फिल्म में कई धमाकेदार एक्शन सीन्स होंगे। साथ ही, फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी लगा हुआ है।
Read More: Punjabi Film Akaal: पंजाबी फिल्म अकाल का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगा रिलीज
रणदीप ‘जाट’ के टाइटल पर बोले
रणदीप ने कहा, ‘और इसमें साजिश है कि जाट टाइटल क्यों? क्या ये कम्यूनिटी है? क्या ये एजेंट है? एटीट्यूड है? क्या ये इंसान है? ये आपको फिल्म से ही पता चलेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com