Housefull 5 Film Review: जानिए कैसी है दर्जन से ज्यादा सितारों से भरी फिल्म हाउसफुल 5, कहानी सुन के आप भी हो जाएंगे लोटपोट
हाउसफुल 5 आज रिलीज हो चुकी है और शुरुआती रिव्यू सकारात्मक हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ हो रही है। मल्टी-स्टारर फिल्म में कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं और इसकी अच्छी कमाई की उम्मीद है।
Housefull 5 Film Review: जानिए कैसी है फिल्म हाउसफुल 5 कहानी, डायरेक्शन और एक्टिंग…
Housefull 5 Film Review: अगर आप हाउसफुल फ्रेंचाइजी के हर पार्ट को देखते आए हैं तो हाउसफुल 5 आपके लिए एक ऐसा एंटरटेनमेंट मसाला है जिसे देखते वक्त आपके पेट का बुरा हाल होने वाला है। इस फिल्म में इस बार कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का ऐसा डोज मिलाया गया है कि आप पूरी फिल्म देखते हुए हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। फिल्म में आप शुरू से आखिर तक हर कैरेक्टर पर शक करेंगे। खास बात है कि फिल्म में हर किरदार कुछ छिपा रहा है और हर कोई उलझा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि एक दर्जन से ज्यादा सितारों से भरी ये फिल्म कैसी है।
जानिए कैसी है फिल्म हाउसफुल 5 कहानी
अब बात करते हैं फिल्म कि कहानी की, यहां मामला कुछ ऐसा है कि एक बेहद अमीर बाप ने अपनी सारी दौलत अपने लाडले बेटे ‘जॉली’ के नाम कर दी है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि जॉली एक नहीं, पूरे तीन-तीन हैं! जलाबुद्दीन (रितेश देशमुख), जलभूषण (अभिषेक बच्चन) और जूलियस (अक्षय कुमार)। असली ‘जॉली’ कौन है, ये पहेली सुलझती, उससे पहले ही एक खून हो जाता है। इस खून के बाद खूनी ढूंढ़ने के लिए जबरदस्त छानबीन शुरू हो जाती है। तो कौन है इन तीनों में से असली जॉली और कौन है खूनी? इन सवालों का जवाब आपको सीधे थिएटर में मिलेगा। लेकिन फिल्म की सबसे मज़ेदार बात तो अभी बाकी है इसके एक नहीं, बल्कि दो-दो क्लाइमेक्स हैं! जी हां, आप टिकट बुकिंग साइट्स पर इसे ‘हाउसफुल ए’ और ‘हाउसफुल बी’ के नाम से देख सकते हैं। यानी, आपके पास मौका है दो अलग-अलग क्लाइमेक्स देखने का, जहां दो अलग-अलग हत्यारे सामने आएंगे।
#Housefull5Review
½
Tarun Mansukhani reinvents the franchise with a clever twist of murder mystery layered over tried-and-tested slapstick comedy. The film stays loyal to its genre — loud, chaotic, and unapologetically massy.@akshaykumar commands the screen with ease,… pic.twitter.com/S8SS7BiAYN— Vinay Prabhakar Yaduvanshi (@akkivinaya) June 5, 2025
डायरेक्शन और राइटिंग
फिल्म हाउसफुल जैसी कॉमेडी फ्रेंचाइजी की 5 वीं फिल्म के डायरेक्शन की कुर्सी पर बैठना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्मों में बाद इस बार ‘हाउसफुल 5’ की बागडोर संभाली है तरुण मनसुखानी ने। हालांकि, इस फ्रेंचाइजी के ‘मास्टर शेफ’ साजिद खान ही हाउसफुल 5 का निर्देशन करने वाले थे। लेकिन उन्हें तरुण ने रिप्लेस किया और यकीन मानिए, तरुण ने इस फिल्म में कमाल का काम किया है! एक साथ 18-19 फिल्मी सितारों की ‘महा-सेना’ को हंसाने के लिए ऑन-स्क्रीन कंट्रोल करना, कोई बच्चों का खेल नहीं, पर तरुण ने इस ‘जंबो टीम’ को बखूबी संभाला है।
Housefull 5 Movie Review
: Sanjay Dutt and Jackie Shroff… But I liked Johny Lever's comedy in song. #Housefull5Review https://t.co/krNNl3jo3M
— Lavi Umak (@iamlksumak) June 6, 2025
कैसी है फिल्म के कास्ट कि एक्टिंग
फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को पूरी तरह से ‘जस्टिस’ दिया है। सीन के हिसाब से हर एक ने कमाल का काम किया है। अक्षय कुमार कहीं-कहीं थोड़े ‘ओवर द टॉप’ लगते हैं, पर जनाब, जब बात स्लैपस्टिक कॉमेडी की हो, तो थोड़ा ‘ओवरएक्टिंग’ तो बनता ही है! दरअसल, इस जॉनर में वही ‘ओवर द टॉप एक्टिंग’ दर्शकों को हंसाने का काम करती है। लेकिन, असली ‘मजा’ तो तब आया जब फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की एंट्री हुई, उनकी ‘टाइटल-विंनिंग’ कॉमिक टाइमिंग तो ‘आउट ऑफ द पार्क’ थी! और जब बात नाना पाटेकर और जॉनी लीवर जैसे धुरंधरों की हो, तो कहने ही क्या! इनकी मौजूदगी ने ‘स्लैपस्टिक जॉनर’ को जो ‘जस्टिस’ दिया है, वो काबिले-तारीफ है. इन्होंने हर सीन में अपनी ‘कॉमिक पंच’ से दर्शकों को ‘लोटपोट’ होने पर मजबूर कर दिया। ‘लार्ड बॉबी’ यानी बॉबी देओल फिल्म का सरप्राइज फैक्टर है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com