Dev Anand Birth Anniversary: देव आनंद की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी आज, जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
देव आनंद अभिनय के मामले में कितने मंजे हुए कलाकार थे, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पढ़ाई के मामले में भी वह काफी अव्वल थे। देश के विभाजन से पहले देव आनंद ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उस दौरान उन्होंने अपनी शिक्षा को नहीं छोड़ा और एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि लगाए रहे।
Dev Anand Birth Anniversary: अभिनय के अलावा एजुकेशन में भी महारथी थे देव आनंद, इतने तक की थी पढ़ाई
Dev Anand Birth Anniversary: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जबर्दस्त अभिनेताओं में से एक रहे देव आनंद की आज जयंती है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अदाकारी का जलवा दिखाया था। देव आनंद की गिनती पुराने जमाने के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में होती है। उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 26 सितंबर, 1923 को हुआ था। हिंदी सिनेमा में कल्पना कार्तिक नाम की भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं। कल्पना कार्तिक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की पत्नी हैं।
30 रुपये लेकर पहुंचे थे मुंबई
Dev Anand जब मुंबई आए तब उनकी जेब में केवल 30 रुपये ही थे। अजनबी शहर में किसी से जान पहचान न होने की वजह से उन्हें शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें मिलिट्री सेंसर ऑफिस में नौकरी मिल गई। इस जगह पर काम के लिए उन्हें 165 रुपये वेतन के रूप में मिलते थे। यहां काम करने के एक साल बाद वह अपने भाई चेतन आनंद के पास चले गए, जो भारतीय जन नाट्य (इप्टा) के सदस्य थे। यही से देव आनंद के अभिनय करने की शुरुआत हुई। वह छोटे-छोटे नाटकों में काम करने लगे।
अभिनय के अलावा एजुकेशन में भी महारथी थे देव आनंद
Dev Anand अभिनय के मामले में कितने मंजे हुए कलाकार थे, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पढ़ाई के मामले में भी वह काफी अव्वल थे। देश के विभाजन से पहले देव आनंद ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उस दौरान उन्होंने अपनी शिक्षा को नहीं छोड़ा और एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि लगाए रहे। देव आनंद की एजुकेशन डिटेल्स की तरफ हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने शुरुआती हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद लाहौर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में देव आनंद ने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने इस कॉलेज से इंग्लिश में बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की थी।
100 से अधिक फिल्मों में देव आनंद ने किया
साल 1946 में आई ‘हम एक हैं’ फिल्म के जरिए देव आनंद ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। इस दौरान उन्होंने ‘गाइड, बाजी, जॉनी मेरा नाम, पेइंग गेस्ट, गैंबलर, काला पानी, सी आई डी और महल’ जैसी कई उम्दा फिल्मों के जरिए दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया।
लंच ब्रेक में रचाई शादी
19 सितंबर 1931 को शिमला में Kalpana Kartik का जन्म हुआ। कल्पना कार्तिक ने 1951 में फिल्म ‘बाजी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें वो देव आनंद के साथ नजर आईं और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। देव आनंद के साथ कल्पना कार्तिक ने कई फिल्में कीं और सेट पर ही वो रिश्ते में बंधे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ की शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक हुआ और अचानक देव आनंद ने कल्पना से शादी का ऐलान सबके सामने कर दिया। बताया जाता है कि उसी दौरान उन्होंने शादी कर ली थी और रातों-रात ये खबर अखबारों-आकाशवाणी के जरिए लोगों तक पहुंचाई गई। देव आनंद और कल्पना के दो बच्चे सुनील और देविना आनंद हुए।
कल्पना कार्तिक देव आनंद की फिल्में
शादी के बाद Kalpana Kartik ने कुछ समय फिल्में की लेकिन बाद में दूरियां बना ली थीं। देव आनंद के साथ कल्पना कार्तिक ‘तीन देवियां’, ‘नौ दो ग्यारह’, ‘बाजी’, ‘हाउस नं 44’, ‘हमसफर’ और ‘आंधियां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com