बॉलीवुड

BOLLYWOOD NEWS : अजय देवगन की फिल्म Shaitan -2 का बनेगा रिमेक जल्द शुरु होगी शूटिंग

BOLLYWOOD NEWS: अजय देवगन और आर माधवन की सुपरहिट फिल्म Shaitan के रिमेक पर जल्द काम शुरु होनें वाला हैं, जानिए बॉलिवुड से जुड़ी आज की बड़ी खबरे ।

BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड से जुड़ी आज की 5 बड़ी खबरें

1677571 shaitanmovie1

1. अजय देवगन की फिल्म शैतान का बनेगा सीक्वल

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म Shaitan जबरदस्त हिट हुई थी, फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, इस फिल्म के बाद अजय देवन ने दो बड़ी फिल्मों औरों में कहां दम था और मैदान में काम किया लेकिन उनकी यह दोनों फिल्म फ्लॉप हो गई अब इस बीच यह खबर सामन आ रही है की उनकी सुपरहिट फिल्म शैतान का सिक्वल बनने जा रहा है । रिपोर्ट के अनुसार, शैतान-2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा हैं और जैसे ही एक अच्छी कहानी तैयार हो जाएगी फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी जाएगी , बता दें की शैतान गुजराती फिल्म वश की आधिकारिक रीमेक थी । फिल्म के निर्देशक विकास बाहल इसके दूसरे भाग पर काम कर रहें है उन्होंने कहा की शैतान-1 40 दिन में शूट हुई है और पार्ट 2 भी उनके दिमाग में तैयार है।’

2. यश की फिल्म टॉक्सिक’ की शूटिंग हुई शुरू

केजीएफ अभिनेता यश की फिल्म टॉक्सिक अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है, फिल्म को लेकर अक्सर कई खबरें आती रहती हैं । इसी बहुप्रतिक्षित फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी हैं , इसकी जानकारी खुद साउथ सुपरस्टार और फिल्म के एक्टर यश ने फैंस को दी हैं । अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म में अपने लुक की एक झलक दिखाई हैं , हल्की दाढ़ी , छोटे बाल और सफेद शर्ट में यश बेहद हैंडसम दिख रहें हैं । फोटो पर उन्होंने कैप्शन भी लिखा “THE JOURNEY BEGINS #TOXIC” , यश की इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस काफी उत्साहित हैं और उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है ।

Read More : कौन है अनन्या पांडे के नए लवर? मिस्ट्री मैन के साथ वायरल हुई तस्वीरें , जानिए बॉलीवुड से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

3. बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला औरो में कहां दम था का जादू उलझ भी हुई फैल

इन दिनों बॉक्स ऑफिस के हाल कुछ खास नहीं चल रहें है, फिल्में रिलीज के हफ्तें भर में ही फ्लॉप हो जाती हैं । 2 अगस्त को सिनेमाघरों में अजय देवगन और जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ रिलीज हुई लेकिन दोनों ही फिल्में अपना दम दिखाने में नाकमयाब रहीं , अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था ने मंगलवार को 95 लाख रुपये कमाए थे वहीं फिल्म ने बुधवार के दिन 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया वहीं दूसरी ओर जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ का भी बुरा हाल है इसका कलेक्शन सिर्फ 60 लाख रुपये रहा है ।

4. चेन्नई एक्सप्रेस को पूरे हुए 11 साल

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, जिसमें शाहरुख़़ खान और दीपिका पादुकोण ने शानदार अभिनय किया, को आज 11 साल हो गए हैं। यह फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी और इसे 70 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने दुनियाभर में 422 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में ‘मीनम्मा’ का यादगार और मजेदार किरदार निभाया था, जो दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है।

5. इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर पर लगा चीटिंग का आरोप

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने आरोप लगाया है। ब्रांड का कहना है कि अवनीत ने उनकी ज्वेलरी पहनने के बावजूद सोशल मीडिया पोस्ट में उसे टैग नहीं किया। ब्रांड, का नाम ‘रंग’ है, इस ब्रांड ने सोशल मीडिया पर अवनीत और उनकी टीम के साथ की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इन स्क्रीनशॉट्स से साफ होता है कि ब्रांड ने अवनीत से ज्वेलरी को उचित ढंग से प्रमोट करने की अपेक्षा की थी, लेकिन वह पूरी नहीं की गई। ब्रांड का आरोप है कि यह उनके कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है और इससे उनकी मार्केटिंग रणनीति को नुकसान पहुँचा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button