बॉलीवुड

10 साल बाद मनीषा कोइरेला और संजय दत्त दिखेंगे एक साथ

जाने किस फिल्म में आएंगे दोनों एक साथ नजर


संजय दत्त की बायोपिक  फिल्म संजू का ट्रेलर कल यानी 30 मई को रिलीज़ हो चूका है जिसमे संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे है और संजय की माँ का किरदार मनीषा कोइराला कर रही है. ये फिल्म जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है.

“संजू” फिल्म के बाद मनीषा कोइराला करीबन 10 साल बाद संजय दत्त के साथ फिर दिखेंगी. संजय दत्त ने जेल से  छुटने के बाद सिर्फ एक फिल्म की है “भूमि”. अब संजय दत्त प्रोडक्शन्स तेलुगू हिट फिल्म प्रस्थानम् का हिंदी रीमेक करने जा रहे है. यह फिल्म यदि फ्लोर पर आती है तो संजय दत्त और मनीषा कोइराला 10 साल बाद पर्दे पर साथ में नजर आएंगे.

dc-Cover-dc75ho6r318bokao0re6v3tu55-20180530125746.Medidc Cover dc75ho6r318bokao0re6v3tu55 20180530125746

इससे पहले भी संजय दत्त और मनीषा कोइराला ने एक साथ काम किया हुआ है और उनकी साथ में सबसे पहली फिल्म थी यलगार जो की (1992) में आई थी ऐसी और भी कई हिट फिल्मे शामिल है जैसे महबूबा (2008), खौफ (2000) , अचानक(1998) , बाघी (2000), सनम (1997) और कारतूस (1998) ये हिट फिल्मे है जिनमे संजय दत्त और मनीषा ने  एक साथ काम किया है.

Also Read: भगोड़े विजयमाल्या पर बनेगी फिल्म

वही संजय दत्त अपनी बायोपिक फिल्म संजू को लेकर काफी भावुक हो गए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता के साथ फोटो डालते हुए लिखा की “काश आज आप मुझे आज़ाद देख पाते”. संजू फिल्म में उनके पिता का किरदार परेश रावल निभा रहे है और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए संजू की पूरी टीम फिलाल बिजी चल रही है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

 

 

Back to top button