मूवी-मस्ती
…तो अब इनके साथ काम करने की तैयारी में है बिग बी!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माता शूजित सरकार की आने वाली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर के जरीए अपने फैन्स को दी।
बिग बी ने पोस्ट करते हुए लिखा, “शूजित सरकार की अगली फिल्म की तैयारी।”
T 2163 – Preparing for the next one .. dramatic ! for Shoojit Sirkar .. pic.twitter.com/3EuXZsbvI5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 3, 2016
इस पोस्ट के साथ बिग बी ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह चश्मा लगाए अपने सामान्य अवतार में दिख रहे हैं।
आपको बता दें, इससे पहले हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पीकू में फिल्म में शूजित सरकार के साथ काम किया था, जिसकी काफी सरहाना हुई थी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in