बिग बॉस

श्रद्धा कपूर ने Bigg Boss OTT 3 में Ranvir Shorey को किया फाइनल की रेस से बाहर, शो को मिले टॉप 2

रियलिटी शो( बिग बॉस ओटीटी 3) आज यानी शुक्रवार को ग्रैंड फिनाले होने वाला है को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। रणवीर शौरी, नेजी, साईं केतन राव सना, मकबूल और कृतिका मलिक ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में तीन लोगों का सफर खत्म हो गया है और इसी के साथ टॉप 2 मिल चुके हैं।

Bigg Boss OTT 3 : रैपर नेजी और सना मकबूल बने टॉप 2 फाइनलिस्ट, कौन होगा ट्रॉफी का हकदार?

Bigg Boss OTT 3 : फैंस को इस सीजन के टॉप 2 फाइनलिस्ट रैपर नेजी और सना मकबूल मिल चुके हैं इन दोनों में से ही कोई एक चमचमाती ट्रॉफी उठेगा। जिसको सबसे ज्यादा वोट मिले होंगे वहीं बनेगा बिग बॉस का विनर। शो का ग्रैंड फिनाले रात 9:00 बजे से शुरू होगा। देखना ना भूले।

रियलिटी शो( बिग बॉस ओटीटी 3) आज यानी शुक्रवार को ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन सिर्फ डेढ़ महीने ही चला।, इस बार बिग बॉस का तीसरा सीजन दर्शकों को पसंद नहीं आया। पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगा। आज पता चल जाएगा की इस सीजन का विनर कौन है? और विनर अपने साथ बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये घर जाएगा।

Screenshot%202024 08 02%20120836

शो के लास्ट एलिमिनेशन में दो पॉपुलर कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया और अरमान मलिक का इविक्शन हो गया।शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। रणवीर शौरी, नेजी, साईं केतन राव सना, मकबूल और कृतिका मलिक ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। अब शो को अपने टॉप 2 मिल चुकी है और रणवीर शौरी का शो से एलिमिनेशन हो चुका है।

Screenshot%202024 08 02%20120942

श्रद्धा कपूर लेकर आई ग्रैंड फिनाले में ट्विस्ट

बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव शो के गेस्ट बने। जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन किया और स्त्री यहां किसी एक कंटेस्टेंट को अपने साथ ले जाने के लिए आई थी।द खबरी ने अपने एक्स अकाउंट पे जानकारी शेयर कि रणवीर शौरी का सफर बिग बॉस ओटीटी 3 से खत्म हो चुका है। वह इस सीजन के टॉप 3 फाइनलिस्ट बने।अपनी फिल्म स्त्री का प्रमोशन करने आई श्रद्धा कपूर ने रणवीर को एलिमिनेट किया।

read more:-Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड फिनाले से पहले ही दो पॉपुलर कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता कट

‘बिग बॉस ओटीटी’ को टॉप 2 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं

इस पूरे सीजन में रणवीर शौरी ने जिस तरह का गेम खेला था दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉप 5 की फाइनलिस्ट की रेस में सबसे पहले बाहर साई केतन राव बाहर  हुए उसके बाद चौथे नंबर पर कृतिका मलिक का एलिमिनेशन हुआ और टॉप 3 में रणवीर शौरी अपनी जगह बनाई। और वह टॉप 2 की रेस से आउट हो गए।

फैंस को इस सीजन के टॉप 2 फाइनलिस्ट रैपर नेजी और सना मकबूल मिल चुके हैं इन दोनों में से ही कोई एक चमचमाती ट्रॉफी उठेगा। जिसको सबसे ज्यादा वोट मिले होंगे वहीं बनेगा बिग बॉस का विनर। शो का ग्रैंड फिनाले रात 9:00 बजे से शुरू होगा। देखना ना भूले।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button