बिग बॉस

Bigg Boss 17: अर्चना गौतम ने अभिषेक कुमार के झूठ का किया पर्दाफाश

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 की शुरुआत हो गई है। इस शो में इस बार ‘उडारिया’ के एक्टर अभिषेक कुमार और एक्ट्रेस ईशा मालविया भी आ चुके है। आपको बता दें ईशा और अभिषेक शो में आने से पहले एक दूसरे को डेट कर चुके है ये दोनों एक दूसरे के एक्स बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड है।

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में पहले ही दिन हुई लड़ाई, अभिषेक कुमार पर फूटा अर्चना का गुस्सा 


टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 की शुरुआत हो गई है। इस शो में इस बार ‘उडारिया’ के एक्टर अभिषेक कुमार और एक्ट्रेस ईशा मालविया भी आ चुके है। आपको बता दें ईशा और अभिषेक शो में आने से पहले एक दूसरे को डेट कर चुके है ये दोनों एक दूसरे के एक्स बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड है। 

इस शो के पहले एपिसोड में ही ईशा और अभिषेक लड़ते हुए नज़र आए। अभिषेक ने बताया की उन्हें इस बात की खबर नहीं थी की ईशा भी इस शो का हिस्सा है। अभिषेक के इस बयान पर अर्चना गौतम ने कहा अभिषेक सरासर झुठ बोल रहा है।  

Read More: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में शामिल होने जा रहे है मुनव्वर फारुकी

स्टोरी पोस्ट कर बताया सच 

अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी डाली जिसमे  अर्चना ने एक वीडियो शेयर किया है और अभिषेक की बातों को झूठा साबित किया है। इस वीडियो में ‘बिग बॉस 17’ की लाइव फीड के मोमेंट्स दिखाए गए हैं। इस दौरान अभिषेक, मुनव्वर से ईशा के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ बैकग्राउंड में अर्चना की आवाज आती है। वह कहती हैं, ‘कितना झूठ बोलेगे? तुमने ही तो कहा था कि ईशा आ रही है। अब आप कह रहे हो कि मुझे नहीं पता था ईशा आ रही है। आप दुनिया से झूठ क्यों बोल रहे हैं? क्या तुम भूल गए कि तुमने क्या कहा था- अरे यार, मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा भी आ रही है।’

archana%20gautaum%20troll%20abhishek

Read More: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में रेड लेदर जैकेट में जलवा बिखेरते नजर आए सलमान

आगे अर्चना ने कहा, ‘मैंने कहा कि फिर क्या करने का इरादा है? तो वह कहते हैं- मैं सोच रहा हूं कि पहले उनसे पूरी इमोशनल टाइप लड़ाई कर लूं। तब मुझे आखिरकार प्यार हो जाएगा। लोगों को भी यह नजर आएगा कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ और प्यार हो गया। अरे, दुनिया पागल है क्या? अब आप कह रहे हैं कि मुझे नहीं पता था कि ईशा आ रही हैं। इतना झूठ मत बोलो, दुनिया पागल नहीं है।’

आपको बता दें ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की दोस्ती ‘उडारिया’ के सेट पर हुई थी और फिर धीरे धीरे दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। वे सेट पर एक साथ रील्स बनाते थे जो फैंस को बेहद पसंद आते थे। कुछ समय बाद अभिषेक ने शो छोड़ दिया और किसी कारण से इन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button