बिग बॉसमनोरंजन

Big Boss 19: जानें कौन है Karishma Kotak ? जो इस बार आएगी सलमान खान शो बिग बॉस में नज़र

करिश्मा कोटक वर्तमान में क्रिकेट होस्टिंग की दुनिया में चर्चित नाम हैं। उनका नाम खास तौर पर इसलिए चर्चा में आया है क्योंकि उन्हें लाइव कैमरे पर बात-चीत के दौरान वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के मालिक ने प्रपोज़ किया था। आइए जानते हैं कि करिश्मा कौन हैं और उनका करियर कैसा रहा है

Big Boss 19: बिग बॉस के सीजन 6 की हिस्सा भी रह चुकी है करिश्मा

Big Boss 19: क्रिकेट और ग्लैमर का रिश्ता कोई नया नहीं है, और इस कड़ी को और मज़बूती देने में होस्ट Karishma Kotak का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। करिश्मा को हमने IPL समेत कई बड़ी क्रिकेट लीग्स में बतौर होस्ट देखा है, जहां उन्होंने अपनी खूबसूरती और तेज़-तर्रार होस्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा है। जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के CEO ने उन्हें लाइव कैमरे पर प्रपोज़ कर दिया। यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद से करिश्मा का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में जानना दिलचस्प होगा की करिश्मा कोटक आखिर है कौन और उनका करियर अब तक कैसा रहा है

Read More : Apple Health benefits: हर दिन एक सेब, जानिए सेहत को मिलने वाले 8 जबरदस्त फायदे 

कौन है करिश्मा कोटक

आपको बता दें की करिश्मा ब्रिटिश मॉडल होने के साथ साथ क्रिकेट होस्ट भी है। 1982 में करिश्मा का जन्म लंदन में हुआ थालेकिन उनके पिता गुजरात से है इस आधार पर वह भारत के गुजरात की मूल निवासी हुई मौजूद समय में वह अपनी फैमिली संग विदेश में ही रहती हैकरिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थीइसके आलावा करिश्मा बॉलीवुड के फेमस एक्टर अभिषेक बच्चन संग आईडिया के टीवी एड में भी नजर आ चुकी हैं। क्रिकेट में शुरू से दिलशचस्पी होने के वजह से मॉडलिंग के बाद क्रिकेट होस्ट करियर को चुना करिश्मा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल को भी होस्ट कर चुकी है इसके अलवा करिश्मा ने कई इंटरनेशनल लीग में भी यही काम कर चुकी हैं।

Read More : National Waterpark Day: वॉटर स्लाइड्स और वेव पूल का जश्न, जानें क्यों खास है वॉटरपार्क डे 2025

फिल्मो में आजमाया किस्मत

करिश्मा ने अपनी किस्मत को एक्टिंग लाइन में भी आजमाया हैकरिश्मा ने सबसे पहले गिप्पी अग्रवाल कीपंजाबी फिल्म कप्तान से अपने करियर की शुरुआत की इतना ही नहीं वह अरबाज खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी फ्रीकीली में भी दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि उनका एक्टिंग करियर कुछ खास लंबा नहीं चला और आपको यह जानकर हैरानी होगी की करिश्मा सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 6 की भी हिस्सा रह चुकी है

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button