भोजपुरी

Bhojpuri Gaana: ‘चोली चालीसा सीख ल’ गाने में पैंतरें सिखातीं काजल को देख माथा ठनक जाएगा

भोजपुरी गाने 'चोली चालीसा' में प्रदीप पांडे और काजल यादव के इन लटके-झटकों को देखकर फैंस का आज भी मन मचल रहा है।

Bhojpuri Gaana: प्रदीप पांडे और काजल यादव के इस गाने ने यूट्यूब का बढ़ा दिया है तापमान

‘चोली चालीसा सीख ल’ गाने में पैंतरें सिखातीं काजल को देख माथा ठनक जाएगा। प्रदीप पांडे चिंटू का ‘चोली चालीसा’ वीडियो वायरल हो रहा है।

प्रदीप पांडे और काजल यादव के कातिलाना अंदाज –

भोजपुरी गाने ‘चोली चालीसा’ में प्रदीप पांडे और काजल यादव के इन लटके-झटकों को देखकर हिल जाएगा दिमाग। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू जिन्होंने अपने अभिनय कौशल और गायकी से भोजपुरी के दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है। चिंटू पांडे ने भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में और अपनी आवाज में कई बेहतरीन गाने गाये हैं। प्रदीप पांडे चिंटू और भोजपुरी सिनेमा की हॉटनेस क्वीन काजल यादव की फिल्म ‘ससुराल’ का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है।

Read more: Bhojpuri New Song: गोरी फसल बाड़ू का गाना हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाल

‘चोली चालीसा सीख ल’ गाने –

इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू और काजल यादव के अलावा अमृता आचार्य, कुणाल सिंह, सुशील सिंह और टीनू वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस गाने गाया है मोहम्मद राठौड़ और अल्का झा ने। लिरिक्स श्याम देहाती के हैं और म्यूजिक राजकुमार आर पांडे ने लिखे हैं। इस गाने को अब तक मिल चुके हैं टोटल 17 मिलियन व्यूज़। लोगों ने कहा है कि इस भोजपुरी गाने ने तो बवाल ही मचा दिया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button