बेंजो का फर्स्ट लुक जारी, देखें रितेश का हटके लुक!
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म ‘बेंजो’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया था। इन दिनों रितेश देशमुख बेंजो की शुटिंग में व्यस्त है, और वो इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। बेंजो में रितेश देशमुख के साथ नरगिस फाखरी लीड रोल निभाती दिखेंगी।
इस फिल्म में रितेश पहली बार अपने असली लुक से हटके दिखेंगे।
बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं रितेश ने फिल्म के लिए गाना भी सीखा है और बाल भी बढ़ाए हैं।
बेंजो के इस फर्स्ट लुक में आप रितेश का हटके लुक देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी एक जर्नी पर अधारित है, जिसमें एक शख्स अपने सपनों को पूरा करने के लिए सात समंदर पार चला जाता है।