Ventilated Seats : पांच नई कारों में मिलती है वेंटिलेटेड सीट,जानें क्या है ये खास फीचर्स और इनकी कीमत
गर्मी में ये सीटों को ठंडा और भरपूर आराम देने वाली वेंटिलेटेड सीट्स है।ये है,इनकी खास फीचर्स और इनकी कीमत
Ventilated Seats: वेंटिलेटेड सीट हो तो आरामदायक होगा आपका सफर,आज ही चेक करें इन कारों के मॉडल
वेंटिलेटेड सीट्स एक ऐसो – आराम वाली सीट है जो पहले सिर्फ महंगी कारो में ही जाती थी। लेकिन अब ये फीचर कई सस्ती कारों में भी मिलने लगा हैं। वेंटिलेटेड सीटों में सीट के नीचे कई छोटे पंखे होते हैं जो छोटे प्लास्टिक ट्यूबों के जरिए और फिर सीटों पर छिद्रों के जरिए हवा देते हैं। आमतौर पर, यह केबिन की हवा होती है जिसे छिद्रों के जरिए पंप किया जाता है। वेंटिलेटेड सीट्स को हीटेड या कूल्ड सीट्स नहीं समझना चाहिए, क्योंकि ये सभी अलग-अलग काम करते हैं।
वेंटिलेटेड सीटों का फायदा –
अगर कही लंबे सफर पर जा रहे हो या फिर चिलचिलाती गर्मी और धूप में ड्राइव कर रहे हों। कार में एक बेहतर Air Conditioner की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन वो भी चिलचिलाती गर्मी में आपको इतना साथ नहीं देती है।ऐसे में इसका ख्याल रखते हुए कार निर्माता ने इंटीरियर को जल्दी से ठंडा करने के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य फीचर्स को ऐड करना शुरू कर दिया है।इस फीचर का नाम वेंटिलेटेड सीट्स Ventilated Seats हैं। गर्मी के इस मौसम में अगर आप भी ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जिनमें वेंटिलेटेड सीट्स हों, तो नीचे दी हुई सस्ती कारों की लिस्ट है –
Kia Sonet –
Congratulations @KiaInd for 1 lakh sales milestone of @KiaSonet in less than 1 year!!
& now checkout our tweet of last year! @khushboo @RanjanAbhinit @shaktisays @bhatm1 @IndianCarsForum @suvowners #autowheelsindia #kiasonet #kiaindia #indiamovingonwheels https://t.co/h7TeunVGwx— AutoWheels India™ (@autowheelsind) September 14, 2021
Kia Sonet के HTX+ वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स का ऑप्शन मिलता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी HTX+ ट्रिम में दो इंजन के साथ आती है। इनमे एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है। इस एसयूवी में कई ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। किआ सोनेट कार अपने सेगमेंट में सबसे बड़े बूट स्पेस 392 लीटर के साथ आती है। HTX+ ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 12.09 लाख रुपये है।
Skoda Slavia –
The Limited Škoda Slavia Lava Blue Edition is here.
Experience the perfect combination of power and efficiency with a powerful 1.0/ 1.5 TSI engine and 7-speed DSG transmission.
Discover your world in style in this striking new Lava Blue exterior.#KunSkoda #SkodaIndia pic.twitter.com/sDdoYHlTYR— kunskoda (@kunskoda) July 11, 2023
स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी लग्जरी सेडान कार स्कोडा स्लाविया को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश करती है। इस कार में भी वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया गया है। स्कोडा स्लाविया दो इंजन ऑप्शन – 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। Skoda Slavia की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है।
Read more: Maruti expensive car: मारुति अब लग्जरी सेगमेंट पर करेगी फोकस, जाने इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट
Tata Nexon –
White delight! Your favourite #LevelNexSUV – the Tata Nexon, is now available with Ivory White roof option that commands attention instantly. Prepare to look cool this coming winter with the perfect white! #TataNexon pic.twitter.com/vSiP0HP89w
— Tata Motors (@TataMotors) September 29, 2018
Tata Nexon के XZ+ (पी) वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स फीचर का दिया गया है। Nexon एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। Tata Nexon XZ+ (पी) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.74 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki XL6 –
The all new Maruti Suzuki XL6 launched at ₹11.29 lakhs.#MarutiSuzukiXL6 #MarutiSuzuki pic.twitter.com/vI2z8hn0Cy
— MotoWagon (@motowagon360) April 21, 2022
मारुति सुजुकी की प्रीमियम 6-सीटर कार 2022 मारुति सुजुकी XL6 में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस कार के अपडेटेड मॉडल अल्फा+ ट्रिम में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर्स दिया गया है। नया 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स भी मिलता है। इसमें स्टिक शिफ्ट का विकल्प भी उपलब्ध है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.89 लाख रुपये है।
Read more: Hyundai Exter: भारत में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर एसयूवी, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
Hyundai Verna –
The all-new Hyundai VERNA offers multi-language UI support – cluster and infotainment, allowing you to converse with the system in your own language.
To know more, click here: https://t.co/rc4MPPvdFz#Hyundai #HyundaiIndia #AllNewVerna #Futuristic #Ferocious #ILoveHyundai pic.twitter.com/8GkN4V9TQu— Hyundai India (@HyundaiIndia) July 9, 2023
लग्जरी सेडान कार का SX(O) ट्रिम वेंटिलेटेड सीट्स ऑप्शन के साथ आता है। Verna तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल यूनिट। इस कार में चार ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं – 6-स्पीड एमटी, आईवीटी, 7-स्पीड डीसीटी, और 6-स्पीड एटी। Hyundai Verna के इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.97 लाख रुपये है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com