ऑटो वर्ल्ड

क्या आपके नई कार के सीटों पर अभी तक चढ़ा है पॉलिथीन, तुरंत दें हटा नहीं तो होगा बड़ा नुकसान: Remove car seats Polythene

अगर सीटों के ऊपर पन्नी चढ़ी हुई होती है तो आप को ज्यादा बेहतर कंफर्ट नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही आप जब पन्नी के ऊपर बैठते हैं तो वह स्लिप करती है। ऐस में हार्ड ब्रेकिंग या सडन टर्न के दौरान आप स्लिप हो सकते हैं, जिससे आप कार के ऊपर से कंट्रोल खो सकते हैं। इससे हादसे की संभावना बढ़ सकती है।

Remove car seats Polythene: जानिए किस कारण सीटों के ऊपर दिया जाता है पॉलिथीन…


Remove car seats Polythene: आपको बता दें कि हममें से ज्यादातर लोग अपनी कार से बहुत लगाव रखते हैं और कार को लंबे समय तक सेफ रखना चाहते हैं। इसीलिए, बहुत से लोग जब नई कार खरीदते हैं तो लंबे समय तक उसकी सीटों के ऊपर से पन्नी नहीं हटते। लेकिन, क्या यह सही है?

इस कारण सीटों के ऊपर दिया जाता है पॉलिथीन

आपको बता दें कि सीटों के ऊपर जो पॉलिथीन का कवर दिया जाता है, वह केवल सीट्स को डिलीवरी से पहले छोटो-मोटे दाग-दब्बों या नुकसान से बचाने के लिए होता है। जब आप डिलीवरी ले चुके होते हैं तो आपको उन्हें हटा देना चाहिए। चलिए,

इसके तीन बड़े में कारण बताते हैं

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तो सेफ्टी है। आपने नोटिस किया होगा कि आजकल कार कंपनियां ज्यादा एयरबैग देने पर फोकस कर रही हैं ताकि कार में बैठे पैसेंजर्स की सेफ्टी को सुनिश्चित किया जा सके। अब जैसे हुंडई अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर देती है। इनमें आपको सीट पर भी एयरबैग मिलता है। अब अगर सीट से आपने पन्नी नहीं हटाई होगी तो इमरजेंसी सिचुएशन में एयरबैग को खुलने में परेशानी होगी, जिससे आपकी सेफ्टी कॉम्प्रोमाइज हो सकती है।

कंफर्ट भी है

इसके बाद अगला कारण कंफर्ट है। अगर सीटों के ऊपर पन्नी चढ़ी हुई होती है तो आप को ज्यादा बेहतर कंफर्ट नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही आप जब पन्नी के ऊपर बैठते हैं तो वह स्लिप करती है। ऐस में हार्ड ब्रेकिंग या सडन टर्न के दौरान आप स्लिप हो सकते हैं, जिससे आप कार के ऊपर से कंट्रोल खो सकते हैं। इससे हादसे की संभावना बढ़ सकती है।

Read More: भारत में इस साल लॉन्च होगी ये सेडान गाडियां, खूबी देख हो जाएंगे दीवाने: Upcoming Sedan In 2024

हार्मफुल गैस

इसके बाद अगला कारण आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ है। दरअसल, गर्मियों के मौसम में जब टेंपरेचर बहुत ज्यादा होता है, तो कार के केबिन में यह बाहर के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में सीट के ऊपर चढ़ी हुई पन्नी गर्म होकर हार्मफुल गैसेस रिलीज कर सकती है, जिसका लॉन्ग टर्म में आपकी हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button