ऑटो वर्ल्ड
मारूति मॉडल खरीदना पड़ेगा अब महंगा!
बजट के बाद कारों प लगे इंफ्रा सेस के बाद कारों के दामों में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। आज देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी कार मॉडल के दामों में 34,494 रुपए की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है।
हांलाकि, स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल्स की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई है, क्योंकि इन मॉडल्स पर इंफ्रा सेस का टैक्स नही लगाया गया।
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बजट पेश होने के बाद ही कहा था कि इंफ्रा सेस लगने से कंपनी की बिक्री पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि इंफ्रा सेस बढ़ने का बोध ग्राहको पर डालने के अलावा कोई और रास्ता नही है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in