Maruti expensive car: मारुति अब लग्जरी सेगमेंट पर करेगी फोकस, जाने इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट
मारुति SUV इंडस्ट्री में तहलका मचाने की तैयार में है। मिड रेंज के कार मार्केट में शानदार पकड़ बनानेके बाद अब कंपनी लग्जरी मार्केट में एंट्री करने जा रही है।
Maruti expensive car: 20लाख से अधिक सेगमेंट में मारुति पेश करेगी अपनी पहली कार
Maruti expensive car: मारुति अपनी बजट फ्रेंडली कारों के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। इसमें कोई शक नहीं है कि मिड रेंज के कार मार्केट में मारुति को कोई टक्कर देने वाला है, मारुति एसयूवी इंडस्ट्री में धूम मचाने को तैयार है। मिड रेंज के कार मार्केट में शानदार पकड़ बनाने के बाद अब कंपनी लग्जरी मार्केट में एंट्री करने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पहली बार 20 लाख रुपये के अपने पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार पेश करने की तैयारी में जुटी है।
मारुति की सबसे महंगी कार
मारूती कंपनी की कोशिश अपनी लग्जरी कार की एंट्री में है। मारुति के पास छोटी कार बाजार 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार बाजार का 60% से अधिक हिस्सा है। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी नई 7 सीटर कार लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम मारुति इनविक्टो है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया था। जानकारी के मुताबिक ये कार टोयोटा की मशहूर इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी नई एमपीवी कार इनविक्टो की बुकिंग भी शुरू कर दी और जिसका बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये रखा गया है। ग्राहक इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट या नेक्सा डीलरशिप पर जा सकते हैं। ये एमपीवी कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज वर्जन है, जिसकी कीमत का खुलासा 5 जुलाई को हो सकता है।उम्मीद की जा रही है ये मारुति का पहला मॉडल होगा, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से ऊपर होगी।
मार्केट में इन कारों के बीच होगा कम्पटीशन
20 लाख रुपये और उससे अधिक की कैटेगरी में विशेष रूप से थ्री-रो वाले लाइफस्टाइल वाहनों पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का कब्जा है, मारुति सुजुकी के लिए एसयूवी बाजार का 25% हिस्सा हासिल करने का महत्वपूर्ण प्रयास होगा। पहले मारुति जिम्नी और अब इनविक्टो जैसे ब्रांड पेश करो मारुति सुजुकी प्रीमियम बिक्री चैनल नेक्सा के माध्यम से अपनी ब्रांड स्थिति को मजबूत करने की कोशिश है।
दरअसल, मारुति इनविक्टो की टक्कर टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा की स्कॉर्पियो-N और XUV700, किया कार्निवल, हुंडई अल्काजार और एमजी हेक्टर Plus से होगी।