भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू 520 डी एम स्पोर्ट
जर्मनी की लग्जरी कार बीएमडब्लू ने भारत में अपनी 520 डी एस स्पोर्ट का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 54 लाख रूपए है। कार लॉन्च के मौके पर बीएमडब्ल्यू गुप्र इंडिया के अध्यक्ष फ्रैंक श्र्लोएडर ने कहा कि इस कार में ‘एम’ का मतलब मोटरस्पोर्ट से है।
इस मॉडल का प्रोडक्शन कंपनी के चेन्नई में मौजूद प्लांट में किया जा रहा है। वहीं देश भर में इसका डीजल वैरिएंट उपलब्ध होगा।
कंपनी ने जारी अपने बयान में कहा कि यह कार बीएमडब्ल्यू के सभी डीलर्स पर उपलब्ध होगी।
बीएमडब्ल्यू 520 डी एम स्पोर्ट
बीएमडब्ल्यू 520 डी एम स्पोर्ट में चार सिलिंडर वाला 1955सीसी का टर्बोचाज्र्ड डीजल इंजन लगाया गया है। वह 190 एचपी का पावर और 400 एसएन का टॉर्क देता है।
आपको बता दें, 7.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है।