Best Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर किया लॉन्च, क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीवीएस एक्स को खरीदने में या ओला एस वन प्रो को खरीदना बेहतर होगा।
Best Electric Scooter : टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर या ओला का एस वन प्रो, जाने कौन है बेहतर
टीवीएस की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया गया है। प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीवीएस एक्स को खरीदने में समझदारी होगी या फिर ओला एस वन प्रो को खरीदना बेहतर होगा।
टीवीएस ने एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर –
टीवीएस ने एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो मोटर दी है उससे 11 किलोवाट की पावर जनरेट होती है। स्कूटर को 2.6 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकता है। इसकी स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही मल्टी रीजन मोड भी मिलते हैं। इसमें 4.44 किलोवाट आवर की बैटरी दी जा रही है। जिससे स्कूटर को करीब 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है।टीवीएस ने एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम की कीमत 1.40 लाख से 1.47 लाख है।
Read more: 2023 Komaki SE Electric Scooter range launched, price starts at Rs 96,968
TVS X Electric Scooter Launched At Rs 2.50 Lakh; Has 140 KM Range, 105 Kmph Top Speed
.
.#TVSX #electricscooter #ev #evscooter #TVS@tvsmotorcompany pic.twitter.com/qXRC7Rz6P3— Vikash Singh (@VikashSingh0116) August 24, 2023
ओला एस वन प्रो –
ओला एस वन प्रो में मोटर से 11 किलोवाट की पावर मिलती है। स्कूटर को जीरो से 40 किलोमीटर की रफ्तार 2.6 सेकेंड में मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें कंपनी की ओर से चार किलोवाट आवर की बैटरी मिलती है जिससे स्कूटर को 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है।ओला एस वन प्रो में टीवीएस ने एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा टॉप स्पीड की रफ्तार मिलती है।ओला एस वन प्रो में टीवीएस ने एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50 किलोमीटर की ज्यादा रेंज मिलती है।ओला एस वन प्रो की शोरूम की कीमत 1,39,999 लाख है। ओला एस वन प्रो की कीमत कम है।
Ola S1 Pro Gen 2 :-
• 4kWh battery pack
• 120kmph top
• 11kW motor
• 6.5hr charging time
• Keyless
• Improvements in Motor
• 0 to 40 in 2.6 seconds in Hyper Mode
• 180KM True Range in Eco Mode
• 195km ARAI
• Touch screen
• Smart connectivitySmall and light weight… pic.twitter.com/3t6qs2fq3O
— Naveen Tech Wala (@NaveenTechWala) August 16, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com