यह है दुनिया का सबसे अजीब एटीएम जो पैसे के बजाय देता है केक
एक बार में देता है 760 केक
जब पैसो की जरूरत होती है तो आप एटीएम से पैसे निकलने जाते है. लेकिन क्या अपने एटीएम को कभी केक देते हुए सुना है? नहीं न लेकिन यह दनिया का सबसे अनोखा एटीएम है जो पैसे देने की जगह खाने की चीज देता है. जी हाँ,न्यू यॉर्क में कप केक्स बनाने वाली कम्पनी स्प्रिंकल्स ने केक्स प्रेमियों कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसी ए. टी. म. मशीने लगाईं है जिनसे कि पैसों कि जगह कप केक्स निकलते है. यह ए. टी. एम 24 घंटे काम करता है.
क्रेडिट कार्ड से भी निकला जाता है केक
आपको बता दे की यह ऐसा एटीएम है जिसमे आप क्रेडिट कार्ड से भी केक निकाल सकती है और यह मशीन एक बार में 760 केक निकालती है. हर कप केक कि कीमत 4. 25 $ है और इस एटीएम को हर तीन दिन में केक से भरा जाता है ताकि लोगो को केक फ्रेश खाने को मिले और इस मशीन में तक़रीबन 20 वैरायटी के केक्स उपलब्ध है.
यहाँ भी पढ़े: अरे ! कहीं ये टीरियन लैनिस्टर का कुंभ में बिछड़ा भाई तो नही
यहाँ जाने कैसे आया केक देने वाले एटीएम का ख्याल
स्प्रिंकल्स केक्स के मालिक नेल्सन के मन में इस एटीएम को बनाने का ख्याल तब आया जब एक रात उनकी गर्भवती पत्नी ने कप केक्स खाने कि इच्छा ज़ाहिर कि लेकिन वो इतनी रात में कप केक्स का इंतज़ाम न कर सके जबकि नेल्सन कि खुद कि कप केक्स कि बेकरी थी. इसलिए उन्होंने इस एटीएम को बनाने के बारे में सोचा जो 24 घंटे काम करे और वैसा एटीएम उन्होंने बनाया भी.