पॉलिटिक्स

पंजाब के बाद गुजरात में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आप

पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी पीएम के गढ़ गुजरात में अपने पैर पसराने जा रही है। सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

इसकी औपचारिक घोषणा आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल 10 जुलाई को गुजरात जाकर करेंगे।

after-punjab-aap-now-planning-for-fight-election-gujrat

अरविंद केजरीवाल

खबरों की मानें तो साल 2017 में होने वावले विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही केजरीवाल चुनाव प्रचार सोमनाथ मंदिर से शुरू करेंगे।

दरअसल गुजरात में चुनाव लड़ने का मन तो आप ने पहले ही बना लिया था। लेकिन वह पंजाब और गोवा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के आंकलन बाद ही गुजरात पर कोई फैसला लेना चाहती थी।

इससे पहले ही केजरीवाल ने गुजरात के पाटीदार आंदोलन का समर्थन किया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button