एजुकेशन

फेलोशिप या स्कॉलरशिप के लिए यूजीसी में आधार क्रमांक देना होगा जरूरी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में फेलोशिप या स्कॉलरशिप के लिए आधार क्रमांक देना होगा। यूजीसी ने आवेदकों से आवेदन देते समय आधार क्रमांक देने को कहा है।

यूजीसी ने यह कहा है कि आधार यूजीसी स्कॉलरशिप या फेलोशिप योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पहचान के रूप में उपयोग किया जाएगा। इस लिए आवेदकों से यूजीसी फेलोशिप या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन देते समय आधार क्रमांक देने का अनुरोध किया गया है।

aadhaar-card

2017-18 के लिए जिन आवेदकों ने पहले ही आवेदन दे दिए हैं, उनसे अपना आवेदन फार्म अद्यतन करने का अनुरोध किया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button