लाइफस्टाइल

Face Pack For Glowing Skin: बिना खर्चे पाएं ग्लोइंग स्किन, ट्राई करें ये फेस पैक रेमेडीज

Face Pack For Glowing Skin, हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा नेचुरल तरीके से ग्लो करे। लेकिन प्रदूषण, धूप, धूल-मिट्टी, स्ट्रेस और खराब खानपान की वजह से स्किन बेजान और मुरझाई हुई नजर आने लगती है।

Face Pack For Glowing Skin : होममेड फेस पैक, मुरझाई स्किन को मिनटों में बनाएं ब्राइट

Face Pack For Glowing Skin, हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा नेचुरल तरीके से ग्लो करे। लेकिन प्रदूषण, धूप, धूल-मिट्टी, स्ट्रेस और खराब खानपान की वजह से स्किन बेजान और मुरझाई हुई नजर आने लगती है। ऐसे में महिलाएं अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या सैलून ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ घरेलू फेस पैक आपकी स्किन को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं? आज हम आपके लिए दो ऐसे होममेड फेस पैक लाए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं और तुरंत फर्क महसूस कर सकती हैं।

क्यों अपनाएं होममेड फेस पैक?

इनमें केमिकल्स नहीं होते, इसलिए साइड इफेक्ट का खतरा कम होता है।

यह नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने होते हैं, जो स्किन को अंदर से पोषण देते हैं।

घर पर बनाना आसान और किफायती होता है।

लंबे समय तक इस्तेमाल करने से स्किन नैचुरली ब्राइट और हेल्दी रहती है।

1. हल्दी और दही का फेस पैक – नेचुरल ग्लो के लिए

हल्दी को सदियों से स्किन के लिए चमत्कारी माना जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को क्लीन और हेल्दी बनाते हैं। वहीं दही स्किन को मॉइश्चराइज करता है और टैनिंग कम करता है।

बनाने की विधि:

1 चम्मच हल्दी पाउडर लें।

2 चम्मच ताज़ा दही मिलाएं।

चाहें तो इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें।

अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें।

लगाने का तरीका:

चेहरे को पहले साफ कर लें।

फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।

15–20 मिनट तक सूखने दें।

गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे:

चेहरे की टैनिंग और डलनेस कम होती है।

नेचुरल ग्लो आता है।

स्किन मुलायम और क्लियर होती है।

Read More : Hina Khan: टीवी की आदर्श बहू पर सवाल, Hina Khan की सास का चौंकाने वाला बयान

2. शहद और ओट्स का फेस पैक – बेजान स्किन के लिए वरदान

शहद में नैचुरल मॉइश्चराइजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाते हैं। वहीं ओट्स डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करते हैं और स्किन को स्मूथ बनाते हैं।

बनाने की विधि:

2 चम्मच ओट्स को बारीक पीस लें।

उसमें 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध मिलाएं।

इसे पेस्ट की तरह तैयार करें।

लगाने का तरीका:

इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।

10 मिनट तक रहने दें।

फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।

फायदे:

बेजान और मुरझाई स्किन को नई जान मिलती है।

ड्राईनेस और फ्लेकी स्किन की समस्या दूर होती है।

चेहरा फ्रेश और यंग दिखने लगता है।

Read More : Taylor Swift: Travis Kelce ने पहनाई Swift को लाखों की डायमंड रिंग, जानें इसमें छिपा सीक्रेट

स्किनकेयर टिप्स जो बनाएं और भी असरदार

रोजाना कम से कम 8–10 गिलास पानी पिएं। हरी सब्जियां और फलों को डाइट में शामिल करें। धूप में निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं। स्किन को ज्यादा केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स से बचाएं। हफ्ते में कम से कम 2–3 बार ये फेस पैक ट्राई करें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स पर पैसा खर्च करना जरूरी नहीं है। हल्दी-दही और शहद-ओट्स जैसे साधारण घरेलू फेस पैक आपकी स्किन को बिना किसी नुकसान के खूबसूरत और हेल्दी बना सकते हैं। नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ स्किन पर नेचुरल ब्राइटनेस आएगी बल्कि आपको आत्मविश्वास भी मिलेगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button