विदेश

Pakistan Jaffar Express Train Derails: पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर धमाके के बाद डिरेल हुई जाफर एक्सप्रेस, BLA ने हमले की ली जिम्मेदारी

जाफर एक्सप्रेस इससे पहले भी हमलों का शिकार बन चुकी है। बलूचिस्तान लंबे समय से अस्थिरता, अलगाववाद और सेना के खिलाफ विद्रोह से जूझ रहा है। आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था।

Pakistan Jaffar Express Train Derails: घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया, पहले भी जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक


Pakistan Jaffar Express Train Derails: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है। जैकबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ है, जिससे चार कोच पटरी से उतर गए। यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी। पुलिस के मुताबिक धमाके ने ट्रैक पर करीब तीन फुट गहरा और चौड़ा गड्ढा बना दिया। जबकि छह फीट की पटरी पूरी तरह नष्ट हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि कोचों के पहिए पटरी से उखड़ गए और ट्रेन झटके से रुक गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया

राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। जैकोबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस पर हुए धमाके ने एक बार फिर इस रूट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह ट्रेन पहले भी कई बार हमलों का शिकार बन चुकी है।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी हमले की जिम्मेदारी ली

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह एक अलगाववादी समूह है जो बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की मांग कर रहा है। ट्रेन को तब निशाना बनाया गया था जब वह क्वेटा से करीब 160 किलोमीटर दूर सिबी शहर के पास सुरंगों से गुजर रही थी।

Read More: Hindi News Today: G7 समिट में दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से मिले पीएम मोदी, असम में अवैध घुसपैठ रोकने के लिए बड़ा एक्शन

पहले भी जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक

जाफर एक्सप्रेस इससे पहले भी हमलों का शिकार बन चुकी है। बलूचिस्तान लंबे समय से अस्थिरता, अलगाववाद और सेना के खिलाफ विद्रोह से जूझ रहा है। आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें करीब साढ़े 3 सौ यात्री सवार थे। हालांकि बाद में काफी मुश्किल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान सेना ने ट्रेन को बीएलए के कब्जे से छुड़ा दिया, लेकिन बीएलए ने करीब 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना को मारने का दावा किया। हालांकि पाकिस्तान सेना ने 35 बंधकों के मारे जाने की बात कही। जाफर एक्सप्रेस नामक यह ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की प्रांतीय राजधानी क्वेटा से उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर जा रही थी, जब इस पर हमला किया गया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button