एजुकेशन
एम्स का रिजल्ट घोषित हैदराबाद के सात्विक रेड्डी ने किया टॉप
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा इसी साल 29 मई को हुई थी। जबकि पिछले साल रिजल्ट 18 जून को आया था।
देश के सात एम्स संस्थान के लिए 1,89,357 स्टूडेंस ने परीक्षा दी थी। जिसमें 7137 स्टूडेंस पास हुए थे।
दिल्ली समेत भोपाल, ऋषिकेश, जोधपुर, पटना, रायपुर, भुवनेश्वर में स्टूडेंस को उनके रैंक के हिसाब से दाखिला दिया मिलेगा।
एम्स
सातों एम्स संस्थान में 672 सीटें है। जबकि 7137 स्टूडेंस ने क्वालीफाई किया है। जिसमें से लगभग 2000 बच्चों को कांउसिल के लिए बुलाया गया है।
हैदराबाद के सात्विक रेड्डी ने टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर राजस्थान के झूंझुनूं से निखिल आए है। निखिल ओबीसी कैटगरी के हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at