भारत

Hindi News Today: मुंबई के बीकेसी कॉम्प्लेक्स में खुलेगा टेस्ला का भारत में पहला शोरूम, रेलवे की कंपनी IRFC जल्द बनेगी महारत्न

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत में पहला शोरूम मुंबई में खुलेगा। कंपनी ने बीकेसी में 4000 वर्ग फुट जगह किराए पर ली है। कंपनी इसके लिए तगड़ा किराया भी चुकाने वाली है। भारत में टेस्ला के आने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।

Hindi News Today: बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़ा आतंकी यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार, दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन


Hindi News Today: आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे जैसे सैन्य बंकरों परमाणु ऊर्जा भवनों पुलों और हवाई अड्डे के रनवे को बैलिस्टिक मिसाइलों के खतरे से बचाने के लिए एक सिस्टम विकसित किया है। यह फ्रेमवर्क या ढांचा डिजाइनरों को मजबूत कंक्रीट (आरसी) के पैनलों के बैलिस्टिक प्रतिरोध को बेहतर बनाने के लिए नया समाधान विकसित करने में मदद करेगा।

बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़ा आतंकी यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार

बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को गुरुवार की सुबह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्‍वॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।

ट्रेड वार में देश के लिए बड़ी संभावनाएं देख रहा संघ

ट्रेड वार के मामूली झटकों से निकलकर अपनी क्षमता बढ़ाते हुए वैश्विक मंच पर भारतीय उत्पादों की धाक बढ़ाई जा सकती है। संघ संगठनों के अनुसार इसके लिए गुणवत्ता तकनीक कौशल के साथ अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) पर तेजी से काम करने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार की जो कार्य योजना 10 वर्ष बाद के लिए थी उसे अभी से प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

मुंबई के बीकेसी कॉम्प्लेक्स में खुलेगा टेस्ला का भारत में पहला शोरूम

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत में पहला शोरूम मुंबई में खुलेगा। कंपनी ने बीकेसी में 4000 वर्ग फुट जगह किराए पर ली है। कंपनी इसके लिए तगड़ा किराया भी चुकाने वाली है। भारत में टेस्ला के आने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर अटक जाता था।

दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर भी हवा के साथ यहां तक पहुंच रहा है। इसके साथ ही यूपी के अलीगढ़ आगरा मेरठ और मथुरा आदि जिलों में ठंडी हवा चलेगी। पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर दिख रहा है। कश्मीर और हिमाचल के उच्च इलाकों में रुक- रुककर बर्फबारी हो रही है।

रेलवे की कंपनी IRFC जल्द बनेगी महारत्न

आईआरएफसी के सीएमडी मनोज कुमार दुबे ने बुधवार को बताया कि 2018 में इस कंपनी को मिनी रत्न का दर्जा मिला था। सात वर्ष में नवरत्न बन गई। अब महारत्न का दर्जा हासिल करने का प्रयास है। नवरत्न बनने के बाद रेलवे की पीएसयू कंपनी महारत्न बनने की दौड़ में शामिल हो गई है। दो दिन पहले ही इसे मिनीरत्न से प्रोन्नत कर नवरत्न का दर्जा दिया गया है।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का मौका

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एडमिशन की अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा और बालवाटिका में प्रवेश के लिए सात मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यह पूरे 14 दिनों तक चलेगी। 21 मार्च आवेदन की अंतिम तारीख है। लोग ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सभी केंद्रीय विद्यालयों को छह मार्च तक विज्ञापन जारी करने को कहा है।

सीएम स्टालिन ने केंद्र से सरकारी दफ्तरों से हिंदी हटाने की मांग की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार से हिंदी को सरकारी दफ्तरों से हटाने और तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की। उनका कहना है कि भाजपा तमिल संस्कृति का समर्थन सिर्फ दिखावा कर रही है। स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से ठोस कदम उठाने की अपील की और तमिल भाषा के प्रचार-प्रसार में खर्च बढ़ाने की बात की।

Read More: Hindi News Today: वनतारा में पीएम मोदी ने शावकों को पिलाया दूध, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। विस्फोट से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट नाल मार्केट में हुआ और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button