भारत

Hindi News Today: केजरीवाल ने पंजाब के मंत्रियों और विधायकों की दिल्ली में बुलाई बैठक, केंद्र सरकार अटल भूजल योजना का किया विस्तार

प्रयागराज में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। कल माघ पूर्णिमा का स्नान है। इससे पहले लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं। पूरा शहर लगभग ठप्प होने की कगार पर है। हर जगह जबरदस्त ट्रैफिक है। इस वजह से वहां रहने वाले लोगों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News Today: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, कुपवाड़ा में एलओसी के पास हथियारों का जखीरा बरामद


Hindi News Today: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें और बढ़ सकती है। दरअसल इंडियाज गॉट लेटेंट शो में उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को आईटी और संचार की स्थायी समिति में उठाएंगी। उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर कहा इसमें अश्लील सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है।

केजरीवाल ने पंजाब के मंत्रियों और विधायकों की दिल्ली में बुलाई बैठक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मंत्रियों और विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस के दावों के बाद यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दिल्ली में हाल ही में हुए चुनाव में आप की हार के बाद पंजाब में पार्टी की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है।

प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के लिए उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

प्रयागराज में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। कल माघ पूर्णिमा का स्नान है। इससे पहले लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं। पूरा शहर लगभग ठप्प होने की कगार पर है। हर जगह जबरदस्त ट्रैफिक है। इस वजह से वहां रहने वाले लोगों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्र सरकार अटल भूजल योजना का किया विस्तार

केंद्र सरकार अटल भूजल योजना का विस्तार करना चाहती है। योजना में पांच और राज्यों को जोड़ने का प्लान है। अभी तक यह योजना सात राज्यों में लागू है। इन राज्यों के 80 जिलों में पानी के संकट से जूझ रहीं ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिल रहा है। अटल भूजल योजना के लिए 8200 करोड़ रुपये के आवंटन को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग से मंजूरी मिल गई है।

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

बरेली में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों को राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देहरादून के श्रद्धालु महाकुंभ से सात फरवरी को पहुंचे थे और स्नान कर लौट रहे थे।

इंडिगों के मैनेजर हत्याकांड मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पटना में इंडिगों के मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड मामले के आरोपी ऋतुराज सिंह समेत 11 आरोपियों को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि 12 जनवरी 2021 को पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पटना पुलिस ने 350 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।

वर्ल्ड बुक फेयर में पहुंचे 20 लाख से अधिक लोग

दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2025 ने इस साल विजिटर्स के मामले में हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आंकड़ों के मुताबिक इस बार बीस लाख से भी ज्यादा लोग पुस्तक मेले में पहुंचे और जमकर किताबें खरीदीं। नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर मिलिंद सुधाकर मराठे ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार पाठकों की संख्या लगभग 20% बढ़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पढ़ने की आदत घट नहीं रही, बल्कि बढ़ रही है।

Read More: Hindi News Today: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, आज फ्रांस के दौरे पर जाएंगे PM मोदी

कुपवाड़ा में एलओसी के पास हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों को किसी आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए छुपा कर रखा गया था। सेना द्वारा हथियार जब्त किए जाने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि हथियार को वहां किसने छुपाकर रखा था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button