Hindi News Today: पीएम मोदी 12 फरवरी को अमेरिका दौरे पर जाएगें, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने झोंकी दी पूरी ताकत
दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। झुग्गी बस्तियों में पार्टी ने अपने पूर्वांचली नेताओं की फौज उतार दी। इन नेताओं ने भाजपा सरकार के काम और वादों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा।
Hindi News Today: EC ने चुनाव से जुड़ी सभी एजेंसियों को किया सतर्क, राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना का करेंगे दौरा
Hindi News Today: महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान में पूरे उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था में डुबकी लगाई। सबसे पहले पंचायती निर्वाणी अखाड़े ने स्नान किया। बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चला। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे. विदेशी भक्त भी महाकुंभ में आए।
पीएम मोदी 12 फरवरी को अमेरिका दौरे पर जाएगें
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा दो दिवसीय होगी और 12 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले वह फ्रांस में एआई सम्मलेन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से जुड़ा कोई आधिकारिक विवरण अभी तक साझा नहीं किया गया है। संभावना है कि रक्षा व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग के मुद्दे पर बातचीत होगी।
रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ हादसे को बताया साजिश
बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ हादसे पर बड़ी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे साजिश की बू आ रही है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही पूरा सच सामने आएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई है। भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों पर सनातन के अपमान का आरोप लगाया।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने झोंकी दी पूरी ताकत
दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। झुग्गी बस्तियों में पार्टी ने अपने पूर्वांचली नेताओं की फौज उतार दी। इन नेताओं ने भाजपा सरकार के काम और वादों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा। दिल्ली की सभी सीटों पर 5 फरवरी को मतदान है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी
बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है। उसने पटना के सरकारी आवास पर खुदकुशी की। कांग्रेस नेता के बेटे का नाम अयान था और उसकी उम्र 18 साल थी। उसने पिता के फ्लैट में खुदकुशी की। कांग्रेस विधायक शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं।
EC ने चुनाव से जुड़ी सभी एजेंसियों को किया सतर्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फिलहाल चुनावी शोर थम गया है। हालांकि इसके बाद चुनावी लिहाज से अहम माने जा रहे 48 घंटे को लेकर चुनाव आयोग ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। खासकर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं स्टार प्रचारकों व प्रत्याशियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर गंभीर लगाए आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आतिशी का दावा है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बिधूड़ी के बेटे ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में घुसपैठ की और वोटरों को धमकाया. उन्होंने जेजे कैंप में वोटरों को डराने का भी आरोप लगाया है।
यूपी पुलिस ने 25 लाख रुपये का गांजा किया बरामद
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से पुलिस ने 25 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।
राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना का करेंगे दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 फरवरी (बुधवार) को पटना का दौरा करेंगे। वह स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com