Hindi News Today: 19 कोचिंग संस्थानों पर 61 लाख का जुर्माना, ED के एक्शन से भर गया बैंकों का खजाना
भारत और चीन के बीच गठित विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता आज बीजिंग में होगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए डोभाल मंगलवार को बीजिंग पहुंच गये। बताया जा रहा है कि भारत की तरफ से पूर्वी लद्दाख से सटे एलएसी को लेकर वार्ता की शुरुआत करने पर जोर दिया जाएगा।
Hindi News Today: बीजिंग पहुंचे अजीत डोभाल, सीमा विवाद के स्थाई समाधान पर आज वार्ता
Hindi News Today: पहाड़ी राज्यों के साथ अब पूरे उत्तर और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के नीचे जा रहा है। वहीं मध्य भारत में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मैदानी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है। कई राज्यों में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
पद्मश्री से सम्मानित ‘वृक्ष माता’ तुलसी गौड़ा का निधन
पद्मश्री से सम्मानित वृक्ष माता कही जाने वाली तुलसी गौड़ा का सोमवार को निधन हो गया। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सामने उन्होंने नंगे पैर और आदिवासी वेशभूषा में पद्मश्री सम्मान हासिल किया था। तुलसी गौड़ा हलक्की समुदाय से आती थीं। वह 86 साल की थीं और वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं। गृह गांव हंनाली में उन्होंने अंतिम सांस ली।
मणिपुर में हथियारों के साथ मिली स्टारलिंक के लोगो वाली डिवाइस
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले से तलाशी अभियान के दौरान स्नाइपर राइफल पिस्तौल ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ एक स्टारलिंक के लोगो वाली डिवाइस बरामद किया है। अधिकारियों ने कहा कि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि यह असली स्टारलिंक डिवाइस है या नहीं। गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार वाले 29 हथियार बरामद किए गए है।
बीजिंग पहुंचे अजीत डोभाल, सीमा विवाद के स्थाई समाधान पर आज वार्ता
भारत और चीन के बीच गठित विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता आज बीजिंग में होगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए डोभाल मंगलवार को बीजिंग पहुंच गये। बताया जा रहा है कि भारत की तरफ से पूर्वी लद्दाख से सटे एलएसी को लेकर वार्ता की शुरुआत करने पर जोर दिया जाएगा। एनएसए डोभाल ने स्वयं वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक इस वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
आप नेता संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा
कैश फॉर जॉब्स बयान को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी की ओर से दाखिल 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में राज्य की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी ने कथित तौर पर कैश फॉर जॉब घोटाले में उनका नाम लेने के लिए संजय सिंह से 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।
19 कोचिंग संस्थानों पर 61 लाख का जुर्माना
भ्रामक विज्ञापन के जरिए कोचिंग सेंटरों द्वारा छात्रों को लुभाने और अपने संस्थान में नामांकन के लिए प्रेरित करने की शिकायत पर केंद्र सरकार ने 45 संस्थानों को नोटिस जारी कर भ्रामक विज्ञापन एवं अनुचित व्यापार बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही छले गए अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के जरिए फीस वापसी में मदद की गई है।
ED के एक्शन से भर गया बैंकों का खजाना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार आर्थिक अपराध के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी की मेहनत और वर्ष 2015 में लाए गए काला धन कानून (बीएमए) का असर पूरी तरह से दिखने लगा है। रोजगार को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा कि बेरोजगारी दर लगातार कम हो रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com