भारत

Hindi News Today: लोकसभा में आज ‘संविधान की यात्रा’ पर होगी विशेष चर्चा, एक देश-एक चुनाव की ओर बढ़ रहा भारत

एक देश-एक चुनाव से जुड़ा बिल संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। सरकार का प्रयास है कि 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा और निकाय चुनाव कराए जाएं। रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इस पर कई सुझाव भी दिए हैं।

Hindi News Today: सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मिलेगा कैशलेस उपचार, केरल के पलक्कड़ में बड़ा सड़क हादसा


Hindi News Today: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना महामारी के दौरान जेल से रिहा कर घर में नजरबंद किए गए 1500 कैदियों की सजा कम कर दी है और अहिंसक अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए 39 लोगों को माफी दे दी है। वहीं एक सांसद ने गुरुवार को ताकतवर अमेरिकी सीनेट की विदेशी संबंध समिति से अपील की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के मामले पर कदम उठाएं।

एक देश-एक चुनाव की ओर बढ़ रहा भारत

एक देश-एक चुनाव से जुड़ा बिल संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। सरकार का प्रयास है कि 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा और निकाय चुनाव कराए जाएं। रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इस पर कई सुझाव भी दिए हैं। कमेटी ने उन 7 देशों की चुनाव प्रणाली का अध्ययन भी किया है जहां एक साथ चुनाव होते हैं।

पीएम आवास योजना वालों के लिए खुशखबरी

शहरी क्षेत्रों में गरीबों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में 6 लाख और दूसरे चरण में शहरों में पांच साल में एक करोड़ घर बनाना है। निर्माण और आवंटन में देरी को दूर करने के लिए भी केंद्र सरकार सतर्क है।

लोकसभा में आज ‘संविधान की यात्रा’ पर होगी विशेष चर्चा

लोकसभा में संविधान की अब तक की यात्रा पर 12 घंटे की चर्चा होगी जिसके बाद दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका जवाब देंगे। वहीं लोकसभा चुनाव में संविधान की रक्षा को मुद्दा बनाने में कामयाब रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विपक्ष की ओर से बहस के दौरान अपने विमर्श को नया मोड़ देने की तैयारी में हैं।

सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मिलेगा कैशलेस उपचार

मोदी सरकार सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कैशलेस उपचार देने का नियम देशभर में लागू करने की योजना बना रही है। अब तक इसे छह राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि इससे अब तक 2100 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

केरल के पलक्कड़ में बड़ा सड़क हादसा

केरल के पलक्कड़ जिले के कल्लादिकोड में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक के कुचलने से चार स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक लड़कियां पास के ही हायर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल्लादिकोड में दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे चौंकाने वाला और दुखद घटना बताया।

जल जीवन मिशन ने बदली देश की तस्वीर

जल जीवन मिशन योजना धरातल पर एक नया अध्याय लिख रही है। पांच साल पहले शुरू हुई ये योजना ग्रामीण भारत के लोगों के जीवन को आसान बना रही है। इस योजना ने महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाई है। इस योजना पर एसबीआई ने एक रिसर्च की जिसमें सुखद परिणाम सामने आए हैं। पीएम ने भी इस योजना को लेकर अपनी बातों को रखा है।

Read More: Hindi News Today: महाराष्ट्र में पोर्टफोलियो को लेकर सस्पेंस दिल्ली पहुंचे CM, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर छिड़ी बहस

ग्रीन स्टील में ग्लोबल लीडर बनता भारत

भारत ग्रीन स्टील के उत्पादन में ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर है। इस दिशा में भारत पहला ऐसा देश बनने जा रहा है जिसने इसकी परिभाषा तय की है। स्टील मंत्रालय के मुताबिक देश में अगले छह साल में स्टील उत्पादन में 12 करोड़ टन की बढ़ोतरी की आवश्यकता होगी। इसके लिए क्षमता का विस्तार ग्रीन स्टील से करने की योजना बनाई गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button