Joint Home Loan: इस लोन में आपकी पत्नी बचा सकती है लाखों का ब्याज, सिर्फ करना होगा ये काम
अगर आप जॉइंट होम लोन में किसी महिला को-एप्लीकेंट (मां, पत्नी या बहन) बनाते हैं तो आपको लोन थोड़े कम ब्याज दर पर मिल जाएगी। अगर लोन सस्ता होगा तो उससे आपकी ईएमआई भी थोड़ी कम हो सकती है। आइए जानते हैं होम लोन में पत्नी को शामिल करने के क्या फायदे हैं।
Joint Home Loan: ऐसे आपको मिल सकता है सस्ता होम लोन, 7 लाख तक टैक्स में भी होगी बचत
Joint Home Loan: अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। होम लोन लेते समय अपनी पत्नी को भी इसमें शामिल करें। पत्नी के साथ जॉइंट होम लोन (Joint Home Loan) लेने से कई फायदे मिलते हैं। इससे कम ब्याज दर पर होम लोन मिल जाता है और इसका असर EMI पर भी पड़ता है। इसके अलावा आप इनकम टैक्स में भी बचत कर सकते हैं। इससे आप अपनी अपनी के साथ दोहरे बचत के भागिदार बन सकते हैं। अगर आप जॉइंट होम लोन में किसी महिला को-एप्लीकेंट (मां, पत्नी या बहन) बनाते हैं तो आपको लोन थोड़े कम ब्याज दर पर मिल जाएगी। अगर लोन सस्ता होगा तो उससे आपकी ईएमआई भी थोड़ी कम हो सकती है। आइए जानते हैं होम लोन में पत्नी को शामिल करने के क्या फायदे हैं।
मिल सकता है सस्ता होम लोन
आमतौर पर बैंक निश्चित ब्याज दरों पर होम लोन देते हैं। लेकिन जब को-एप्लिकेंट महिला हो तब बैंक ब्याज की दर में रियायत देते हैं। को-एप्लिकेंट के तौर पर आपकी पत्नी, बहन या मां के शामिल होने पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी (5 बेसिस प्वॉइंट्स) की छूट मिल सकती है। हालांकि, इसका फायदा लेने के लिए महिला का प्रॉपर्टी पर खुद या संयुक्त तौर पर मालिकाना अधिकार होना चाहिए।
7 लाख तक टैक्स में भी होगी बचत
जॉइंट होम लोन में इनकम टैक्स पर भी फायदा मिलता है। जॉइंट होम लोन के लिए आवेदन करने पर कर्ज ले रहे दोनों व्यक्ति अलग-अलग इनकम टैक्स बेनिफिट का फायदा ले सकते हैं। पत्नी के साथ जॉइंट होम लोन लेने पर आपको टैक्स में दोगुना फायदा होगा। प्रिंसिपल अमाउंट पर आप दोनों ही 1.5-1.5 लाख रुपये यानी कुल 3 लाख रुपये 80C के तहत क्लेम कर सकते हैं।
वहीं, ब्याज पर दोनों को 2-2 लाख रुपये का टैक्स बेनेफिट सेक्शन 24 के तहत क्लेम कर सकते हैं। इस तरह देखा जाए तो आप टैक्स में कुल मिलाकर 7 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपका होम लोन कितने रुपये का है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com