पॉलिटिक्स

यूपी की रैली में बोले मोदी ‘मैं यूपी वाला’!

यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत कर दी है। सरकार के 2 साल पूरे होने पर मोदी ने सहारनपुर में रैली की। नरेन्‍द्र मोदी ने रैली में अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों और किसानों के प्रति समर्पित हैं। साथ ही कहा कि देश में विकास और आशा के मिजाज ने संप्रग के शासनकाल में पैदा हुई नाउम्मीदी के माहौल को बदला है।

किसान को संबोधित करते हुए अपने आप को मोदी ने यूपी वाला कहा। साथ ही यह भी कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों के बकाया के भुगतान में मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी स‍रकार ने गरीबों के लिए एक के बाद एक बडे फैसले लिए गए हैं।

modi

नरेन्‍द्र मोदी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “2 वर्ष पहले की स्थिति काफी भयावह थी और आए दिन भ्रष्टाचार की खबरें आती थी। जिसमें बड़े बड़े लोग लिप्त पाए जाते थे। जनता का पैसा लूटने के लिए ही क्या कुर्सी पर बैठाया जाता है। नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि दो वर्ष में क्या आपने कभी सुना है कि मोदी सरकार ने पैसा खाया है। क्या विरोधियों ने कभी इस तरह का मुद्दा उठाया है।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button